/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/GuiUvUz7QECcFy6D3USr.jpg)
REEL BREAKING NEWS
रील बनाने का ऐसा नशा जो जान पर बन आए। युवाओं में रील बनाने का भूत आजकल परवान चढ़ा हुआ है। वह मोबाइल से रील बनाने के लिए कब क्या करेंगे यह कोई नहीं बता सकता।
Viral Video | reel : बस! सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जान की बाजी युवा लगा रहे हैं। एक ऐसा खतरनाक स्टंट जिसने पूरे सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया! "रीलपुत्र" के नाम से मशहूर रंजीत चौरसिया ने अपनी जान को दांव पर लगाते हुए रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी!
क्या हुआ था ?
- रंजीत ने बाकायदा प्लानिंग करके यह जानलेवा स्टंट किया।
- वह पटरी पर लेट गया और तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजरी!
- इस पूरे खतरनाक वाकए को वीडियो में कैद किया गया, जो वायरल हो गया।
- पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वह जेल की सलाखों के पीछे है।
क्यों किया ऐसा स्टंट ?
- फेम और वायरलिटी की चाहत में रंजीत ने यह जानलेवा कारनामा अंजाम दिया।
- सोशल मीडिया पर "रीलपुत्र" बनने की होड़ में उसने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया।
रेलवे पुलिस ने क्या कार्रवाई की ?
- रेलवे पुलिस ने उसे धर दबोचा।
- जेल भेज दिया गया और मामला दर्ज हो चुका है।
- अब उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
क्या आपने देखा वह वायरल वीडियो ?
#उन्नाव में रील बनाने की सनक एक युवक पर भारी पड़ गई। कुशुम्भी स्टेशन पर रंजीत चौरसिया नामक युवक ने खतरनाक स्टंट करते हुए ट्रेन के नीचे लेटकर वीडियो बनाया। सामने से पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गया। यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही… https://t.co/YohlDpl2Pa
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) April 7, 2025
अगर नहीं, तो जल्दी देखें, क्योंकि यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा! 😨
🚨 सोशल मीडिया पर ऐसे खतरनाक स्टंट्स करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए! क्या आपको लगता है कि यह सही है? कमेंट में बताएं! हालांकि वाईबीएन नेटवर्क ना तो इस वीडियो की पुष्टि करता है और ना ही इस तरह के वीडियो बनाने के लिए प्रेरित करता है।