Advertisment

दार्जिलिंग में भूस्खलन संबंधी स्थिति पर रखी जा रही कड़ी नजर : प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत होने से बहुत दुःख हुआ है। 

author-image
Mukesh Pandit
DELHI PM MODI ON ITI

पीएम नरेंद्र मोदी। फाइल फोटो

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत होने से बहुत दुःख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री ने कहा, भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग तथा आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए। 

सड़कें क्षतिग्रस्त, दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूटा

भूस्खलन के कारण कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया। दार्जिलिंग उप-मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) रिचर्ड लेप्चा ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा मोचन दल की मदद से बचाव और राहत अभियान जारी है। पश्चिम बंगााल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है लेकिन उन्होंने राशि का कोई जिक्र नहीं किया। बनर्जी ने कहा कि वह छह अक्टूबर को उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी और उस क्षेत्र की स्थिति का आकलन करेंगी, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी प्रभावित हुए हैं। 

Advertisment

एनडीआरएफ के दलों को तैनात किया 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को तैनात किया गया है तथा जरूरत पड़ने पर और जवान तैयार रखे गए हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से भी बात की और वहां की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग में लोगों की मौत होने से मैं बेहद दुखी हूं। 

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गृह मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा जरूरत पड़ने पर और दल भी तैयार रखे गए हैं। उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए। भूस्खलन के कारण कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया। Darjeeling landslide news | Landslide | Sikkim landslide | lanslide in uttr | Darjeeling landslide updates

Darjeeling landslide updates lanslide in uttr Sikkim landslide Landslide Darjeeling landslide news
Advertisment
Advertisment