/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/rajnath-singh-in-sco-meeting-26-june-2025-2025-06-26-17-26-15.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विस्तृत ब्यौरा देते हुए राष्ट्र और विपक्ष को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर है। लोकसभा में हुई विशेष चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अपने सभी निर्धारित टारगेट्स को सटीकता से निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन की योजना गुप्त रूप से की गई और उसे 100% सफलता के साथ अंजाम दिया गया।
हम दोस्ती भी जानते हैं, दुश्मन को मिटाना भी
संसद से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेताया हम दोस्ती का हाथ बढ़ाना जानते हैं, लेकिन अगर कोई हमारी पीठ में छुरा घोंपे तो हम दुश्मन को मिटाने का माद्दा भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की नीति भगवान राम और भगवान कृष्ण से प्रेरित है। हम राम की तरह धैर्यवान हैं और कृष्ण की तरह शौर्यवान भी। हमने हमेशा मित्रता की पहल की है, लेकिन जब-जब हमारे साथ धोखा हुआ हमने उसका करारा जवाब भी दिया है।
आतंकवाद के खिलाफ ‘नए भारत’ की सैन्य नीति
रक्षामंत्री ने संसद में पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विवरण को साझा किया, जो पाकिस्तान में आतंकी लॉन्चपैड्स और ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना द्वारा किया गया सीक्रेट स्ट्राइक ऑपरेशन था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि नए भारत की आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' का स्पष्ट उदाहरण है। हम अब सिर्फ सुरक्षा नहीं करते, बल्कि खतरे को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर चलते हैं। राजनाथ सिंह ने विपक्ष को भी संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अब ऐसे ‘नकली नैरेटिव्स’ से बचना चाहिए, जो पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘पीड़ित’ दिखाते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की नीति की याद दिलाई
रक्षामंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि भारत की परंपरा रही है पहले संवाद और मित्रता की कोशिश करना, लेकिन जब राष्ट्र की सुरक्षा की बात आए तो दृढ़ता और साहस दिखाने से पीछे नहीं हटना।हम वाजपेयी जी के मार्ग पर हैं, लेकिन यह 'नया भारत' है – जो सिर्फ सहता नहीं, अब सटीक वार करता है। defence minister rajnath singh