Advertisment

Patanjali को झटका! Dabur च्वनप्राश के अपमान वाले विज्ञापन पर HC ने लगाई रोक, जानें क्यों?

दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश और अन्य ब्रांड्स के खिलाफ अपमानजनक और भ्रामक विज्ञापन दिखाने से रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि ऐसे विज्ञापन डाबर की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और आम लोगों पर गलत प्रभाव डालते हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
court

कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कदिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश और अन्य ब्रांड्स के च्यवनप्राश के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक विज्ञापन दिखाने से रोक दिया है। अदालत ने माना कि पतंजलि के टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में डाबर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयान दिए गए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि टीवी और डिजिटल विज्ञापनों का आम लोगों पर सीधा असर होता है, इसलिए ऐसे विज्ञापन भ्रामक या अपमानजनक नहीं होने चाहिए।

Advertisment

विज्ञापन से ऐसी लाइन हटाए पतंजलि

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने डाबर की अंतरिम याचिका स्वीकार की, जिसमें उन्होंने पतंजलि पर गलत तरीके से अपने उत्पाद को बेहतर दिखाने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने पतंजलि को कहा कि वह अपने प्रिंट विज्ञापन से “40 जड़ी-बूटियों से बने साधारण च्यवनप्राश से क्यों संतुष्ट हों?” जैसी लाइन हटाए। टीवी विज्ञापनों में भी बदलाव के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि पतंजलि को "जिनको आयुर्वेद या वेदों का ज्ञान नहीं है..." और "तो साधारण च्यवनप्राश क्यों?" जैसी पंक्तियां भी हटानी होंगी।

विज्ञापन भ्रम पैदा करते हैं

Advertisment

न्यायाधीश ने कहा कि ये विज्ञापन यह भ्रम पैदा करते हैं कि केवल पतंजलि को ही आयुर्वेद और वेदों का सही ज्ञान है और वही असली च्यवनप्राश बना सकती है। जबकि सच्चाई यह है कि कोई भी कंपनी जो सरकार द्वारा तय किए गए नियमों और आयुर्वेदिक किताबों के अनुसार च्यवनप्राश बना रही है, वह वैध और सही है।

दूसरों के उत्पाद को नीचा दिखाना गलत

कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी उत्पाद की तारीफ करना गलत नहीं है, लेकिन दूसरों के उत्पाद को गलत बताना और झूठी बातें फैलाना कानूनन गलत है। डाबर ने अपनी याचिका में कहा था कि पतंजलि के विज्ञापन से डाबर की साख को नुकसान पहुंचा है और पतंजलि जानबूझकर डाबर और बाकी च्यवनप्राश उत्पादों की छवि खराब कर रही है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।  Delhi high court 

Delhi high court
Advertisment
Advertisment