Advertisment

PM Modi की डिग्री मामले पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CIC का आदेश रद्द

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक डिग्री संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने के CIC आदेश को रद्द कर दिया। अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय की याचिका पर यह फैसला सुनाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
PM Narendra Modi (8)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने याचिका दायर कर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती दी थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की अदालत ने इस मामले पर 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जानिए क्या है मामला?

नीरज नामक व्यक्ति ने आरटीआई के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से संबंधित जानकारी मांगी थी। इसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने 21 दिसंबर, 2016 को आदेश दिया था कि 1978 में बीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के अभिलेखों का निरीक्षण करने की अनुमति दी जाए। उसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नातक की परीक्षा पास की थी।

विश्वविद्यालय का पक्ष

दिल्ली विश्वविद्यालय ने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि इस तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से लाखों छात्रों की निजता भंग होगी और यह शैक्षणिक संस्थानों की गोपनीयता पर भी असर डालेगा। बता दें कि इस मामले को राजनैतिक दलों ने भी मुद्दा बनाने का प्रयास किया था, खासकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर सवाल ‌खड़े किए थे।

pm modi | पीएम मोदी | Delhi high court | Central Information Commission 

Advertisment
Central Information Commission Delhi high court पीएम मोदी pm modi
Advertisment
Advertisment