/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/8EIAZgQO7quv5MgehLch.jpg)
नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क ।
दिल्ली- एनसीआर में सोमवार सुबह लोगों की अभी आंख भी नहीं खुली थी कि जोरदार गड़गड़ाहट के साथ आए भूकंप के एक झटके ने सबको हिलाकर रख दिया । इस बार का भूकंप पिछले कई सालों में आने वाले भूकंप से अलग इसलिए था क्योंकि इस बार भूकंप बहुत तेज गड़गड़ाहट के साथ आया और दूसरा कि इस बार भूकंप का एपिक सेंटर दिल्ली ही था । मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में धौला कुआं के पास स्थित दुर्गाबाई कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास जमीन के करीब 5 किमी नीचे इस भूकंप का एपिक सेंटर था । इस एपिक सेंटर के पास एक झील भी है । इस घटना पर पीएम मोदी ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है ।
कई बार बन चुका है ये एपिक सेंटर
बता दें कि धौला कुआं के पास जिस एपिक सेंटर की बात कही जा रही है वहां पिछले कुछ सालों में कई बार भूकंप का एपिक सेंटर निकला है । इस जगह कभी हल्के तो कभी तेज आने वाले इन भूकंप के झटकों को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई है । 2015 में भी इसी जगह पर भूकंप का केंद्र मांपा गया था ।
सुबह सुबह हिली दिल्ली
बता दें कि सोमवार सुबह 5.36 बजे एकाएक जोरदार गड़गड़ाहट के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए । ये झटके पूरे दिल्ली - एनसीआर में महसूस हुए । करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए जाने वाले इन झटकों ने अपनी गड़गड़ाहट से इस बार लोगों को ज्यादा दहशत में ला दिया । हालांकि अच्छी खबर यह है कि अभी तक कहीं से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है ।
पीएम ने दिया संदेश
Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025
भूकंप की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश जारी किया । उन्होंने लिखा - दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । आप सभी शांत रहें और सुरक्षा के मानकों का पालन करें । भूकंप के बाद दोबारा आने वाले झटकों को लेकर सतर्क रहें । संबंधित विभाग इस स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए है।
दिल्ली पुलिस बोली - आशा है सुरक्षित होंगे
इस सबके बीच दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके लिखा- आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे । साथ ही दिल्ली पुलिस ने आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की अपील भी की ।