Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, छह फ्लाइटें डायवर्ट, हिमाचल में 85 मौतें

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई उड़ानें जयपुर डायवर्ट। हिमाचल में मानसून का कहर, अब तक 85 की मौत। जानिए आज के मौसम का हाल और अलर्ट की जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather forecast 10 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हो गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन चालकों को भारी जाम और परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम को बारिश इतनी तेज हुई कि रेड अलर्ट जारी होने से पहले ही कई इलाकों में पानी गिरना शुरू हो गया था।

Advertisment

उड़ानों पर असर, छह फ्लाइट्स डायवर्ट

खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली छह विमानों को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। गोवा से दिल्ली आ रही अकासा एयर की फ्लाइट QP-1629, भुज से एअर इंडिया की AI-814 और कोलकाता से दिल्ली जा रही AI-2768 समेत अन्य विमानों को जयपुर में उतारा गया। देर रात तक ये विमान जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़े रहे, जब तक मौसम में सुधार नहीं हुआ।

तेज हवाएं और बिजली कड़कने से डरा माहौल

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, गरज के साथ बारिश हुई और कई जगहों पर बिजली भी कड़की।

हिमाचल में मानसून बना कहर, 85 की मौत

दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बनकर टूटा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, इस सीजन में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 54 मौतें वर्षाजनित आपदाओं—जैसे कि भूस्खलन, बादल फटना, अचानक बाढ़ और डूबने—से हुई हैं, जबकि 31 लोगों की जान सड़क हादसों में गई।

सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में

मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है, जहां बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य भर में अब तक 129 लोग घायल हुए हैं और 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

देशभर में बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, विदर्भ, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather news
india weather forecast india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment