Advertisment

Weather: दिल्ली-NCR में देर रात मूसलाधार बारिश, जलभराव, नोएडा में उमस ने किया बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई स्थानों पर भारी जलभराव हो गया। इससे पहले शनिवार को भी तेज बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। 9 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद मानसून कुछ धीमा पड़ गया था।

नोएडा में उमस का कहर

नोएडा में रक्षाबंधन पर हुई बारिश के बाद सोमवार को भी येलो अलर्ट जारी था, लेकिन दिनभर बारिश न होने और हवाओं की धीमी रफ्तार के कारण उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 31.8°C और न्यूनतम तापमान 28.1°C दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। 

अभी जारी रहेगी बारिश

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश हो सकती है। हवाओं के बदलते पैटर्न से तापमान में गिरावट आ सकती है और यह 31-32°C तक पहुंच सकता है।

देशभर में बारिश का दौर

रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और कर्नाटक के कुछ इलाकों में 7-20 सेमी वर्षा दर्ज की गई। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश हुई।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 21 सेमी तक बारिश हो सकती है। वहीं, 13 से 16 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी वर्षा का नया दौर शुरू होगा।
delhi weather news | delhi ncr weather forecast | india weather forecast | IMD Weather Warning | IMD Weather Updates | imd weather forecast today
delhi ncr weather forecast india weather forecast imd weather forecast today delhi weather news IMD Weather Warning IMD Weather Updates
Advertisment
Advertisment