/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/vbLATj6sBYR8VLrTzmW3.jpg)
दिल्ली पुलिस ने अपने 78वें स्थापना दिवस पर कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह मनाया, जिसमें वॉकथॉन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ओलंपिक चैंपियन सहित कई खेल हस्तियां शामिल हुईं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होने पर ध्यान केंद्रित करना और एक स्वस्थ-नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देना है। सभी ने नशा मुक्ति का संदेश दिया और जागरुक किया।
"देश को नशामुक्त बना रहे हैं"
इस मौके पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और कुश्ती चैंपियन सरिता मोर ने कहा कि हम खेलों में अपने देश का नाम रोशन करते ही हैं, लेकिन खेल से हटकर हम इस मुहिम से जुड़कर देश को नशा मुक्त बना रहे हैं, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है। दिल्ली पुलिस की बहुत अच्छी पहल है कि नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को कैसे जागरूक कर सकते हैं। मेरा मैसेज है कि स्वस्थ रहें, जो युवा पीढ़ी है वह ड्रग्स और नशे की तरफ बढ़ रही है तो खेलों से जुड़ें और नशे से दूर रहें।
"नशा फैशन बन चुका, उससे बच्चों को बचाना है"
ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने भी इस समारोह पर बात की। कोच संजय भारद्वाज ने यूथ को मोटिवेट करते हुए कहा कि आज के दिन यूथ में नशे का फैशन बन चुका है, उससे हमें बच्चों को बचाना है, उनका जीवन बचाना है। बच्चे नशे मुक्त होंगे, तब ही वो खेलेंगे। संजय भारद्वाज ने कहा कि मेरा मैसेज है कि अपने आस-पास जागरुक करें कि नशा नहीं करना है।
नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर इंडिया गेट से वॉकथॉन में भाग लिया, जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होना और एक स्वस्थ, नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देना था।ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया कहा कि मैं पहले भी इस मुहिम से जुड़ चुका हूं। मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि नशे से दूर रहें। जो भी फील्ड हो आप अच्छे से काम कर पाएंगे, अगर आप नशे में रहेंगे तो कोई काम नहीं कर पाएंगे और समाज भी आपसे परेशान रहेगा। रवि दहिया ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया।
#WATCH | Delhi Commissioner of Police Sanjay Arora participated in the Walkathon from India Gate on the occasion of Delhi Police Raising Day Celebrations, with an aim to unite against Drug Abuse & to promote a Healthier, Drug-Free Delhi. pic.twitter.com/Wpsbb9Yma3
— ANI (@ANI) February 22, 2025
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहली कक्षा के छात्र को इतना पीटा, कान से बहने लगा खून, बेरहम Teacher पर FIR