Advertisment

अब राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर कार्रवाई का समय, जानें Priyanka Gandhi ने क्यों कही ऐसी बात?

प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई। कहा– “अब राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्रवाई करें।” दिल्ली का AQI 421 तक पहुंचा।

author-image
Dhiraj Dhillon
PRIYANKA GANDHI VADRA

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  delhi news : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि “पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली लौटना बेहद परेशान करने वाला अनुभव रहा। इस शहर को प्रदूषण ने धुएं और ग्रे रंग की चादर में लपेट लिया है।” प्रियंका गांधी ने अपील की कि अब समय आ गया है जब केंद्र और राज्य सरकारें राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर मिलकर कदम उठाएं।

“सरकार के हर कदम का समर्थन करेगी जनता”

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए जो भी ठोस कदम सरकार उठाएगी, जनता उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि “हर साल दिल्ली के लोग इस ज़हरीली हवा का शिकार बनते हैं। बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक है।” प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।

गंभीर श्रेणी में पहुंच गई दिल्ली की हवा

इस बीच, दिल्ली की हवा आज फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह राजधानी में कई इलाकों का AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ (एम्स के पास 421, आरके पुरम 421, चांदनी चौक 414, और पंजाबी बाग 403)। ये आंकड़े ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
Advertisment
priyanka gandhi vadra priyanka Gandhi delhi news
Advertisment
Advertisment