/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/2IRKRDEXnP5V4W6dhweR.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बुधवार को देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दे रही हैं, लेकिन साथ ही सतर्कता की जरूरत भी बढ़ गई है।
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की आशंका है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा। मंगलवार की शाम दिल्ली के आयानगर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/AaEEa5eqEaiRNOXyc4RM.jpg)
उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
यूपी के लखनऊ सहित 14 जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी समेत 37 जिलों में भी अलर्ट है। तापमान 32°C से 36°C के बीच रह सकता है, जबकि रात का तापमान 25°C के आसपास रहेगा।
पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ का खतरा
Advertisment
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/yk7osqa7uJXGqCz9en9O.jpg)
उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट
राज्य के विभिन्न हिस्सों में 6 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज़ गर्जना और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में गरज-चमक और बारिश के संकेत मिले हैं। दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में गरज-चमक और बारिश के संकेत मिले हैं। दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
अभी और कब तक रहेगा असर?
Advertisment
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल मानसून की मुख्य रेखा आगे नहीं बढ़ेगी, लेकिन प्री-मानसून गतिविधियां अगले तीन दिनों तक जारी रहेंगी। दिल्ली और यूपी में 6 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news | severe weather warning | today weather
IMD Weather Warning
delhi weather today news live
delhi weather news
Delhi weather update
imd weather forecast today
weather
severe weather warning
india weather news
current weather conditions
today weather
india weather forecast
delhi weather today
delhi ncr weather forecast
Advertisment