/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/cbse-scholarship-67-2025-09-13-15-41-38.png)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | live updates | headlines today
- Sep 13, 2025 14:35 IST
गोल्फ टूर्नामेंट में फारूक अब्दुल्ला ने उठाई राज्य बहाली की बात
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं का सम्मान करेगी और जल्द ही राज्य का दर्जा देगी। फारूक अब्दुल्ला पहलगाम में आयोजित एक गोल्फ टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे जिसमें देश भर से लगभग 50 गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद है, तो उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि एक दिन ऐसा जरूर होगा। हमें उम्मीद है कि दिल्ली इस पर ध्यान देगी। पीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य का दर्जा वापस चाहते हैं।
- Sep 13, 2025 13:39 IST
मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है : पीएम मोदी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मणिपुर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुराचांदपुर में कहा, "मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है... मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया। मैंने सड़क पर जो नजारा देखा, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरे हेलीकॉप्टर ने काम नहीं किया। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता..."
- Sep 13, 2025 13:17 IST
युद्ध और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने खुद कहा था कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो ऐसे में खून और क्रिकेट एक साथ कैसे बह सकते हैं और युद्ध और क्रिकेट कैसे साथ हो सकते हैं? उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि देशभक्ति को केवल पैसे के लिए व्यापार बनाया जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र की सड़कों पर उतरेंगी और हर घर से पीएम मोदी को सिंदूर भेजेंगी जिससे उनके इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया जाएगा।#WATCH | Mumbai: On the upcoming India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray says, "... Our Prime Minister said blood and water cannot flow together, then how can blood and cricket flow together. How can war and cricket be at the same time?...… pic.twitter.com/s7xhUvzrn1
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:56 IST
मणिपुर में इतने लोगों की जान गई फिर भी चुप रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने दो साल बाद मणिपुर जाने का फैसला लिया। उन्हें बहुत पहले ही दौरा कर लेना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ भी हो रहा था उसे इतने लंबे समय तक होने दिया इतने सारे लोगों को मारे जाने दिया और इतने सारे लोगों को इतने संघर्ष से गुजरने दिया इससे पहले कि उन्होंने दौरा करने का फैसला किया। भारत में प्रधानमंत्रियों की यह परंपरा नहीं रही है। शुरू से ही चाहे वे किसी भी पार्टी के हों जहां भी दर्द होता था, जहां भी पीड़ा होती थी वे जाते थे। आजादी के बाद से यही परंपरा रही है। इसलिए वह इसे 2 साल बाद पूरा कर रहे हैं मुझे लगता है कि उन्हें पहले इसके बारे में सोचना चाहिए था।#WATCH | Wayanad, Kerala: On PM Modi's visit to Manipur, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "I am glad that he has decided after 2 years that it's worth his visiting. He should have visited much long before. It's very unfortunate that he has allowed what is happening there… pic.twitter.com/0h8i9WUe7E
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:05 IST
मिजोरम की राजधानी पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम के लिए एक ऐतिहासिक विकास परियोजना का उद्घाटन किया, जिसमें 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन शामिल है। यह रेल लाइन मिज़ोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लेंगपुई हवाई अड्डे से इस प्रोजेक्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया, क्योंकि खराब मौसम के कारण वे आइजोल नहीं जा सके। उन्होंने कहा, "मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।" उन्होंने मिज़ो समाज की त्याग, सेवा, साहस और करुणा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि मिज़ोरम के लोग हमेशा राष्ट्र निर्माण और स्वतंत्रता आंदोलन में आगे रहे हैं। इस नई रेल लाइन के जरिए मिज़ोरम अब भारत की विकास यात्रा में और अधिक सक्रिय भागीदार बनेगा।
#WATCH मिज़ोरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/wZ0iFgQ6Dr - Sep 13, 2025 09:45 IST
नेपाल की नई पीएम को मोदी की शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम पद संभालने पर सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम का पदभार ग्रहण करने पर सुशीला कार्की जी को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी का यह संदेश भारत-नेपाल के मजबूत संबंधों और आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।PM Narendra Modi tweets, "Heartfelt congratulations to Sushila Karki ji on assuming the office of Prime Minister of Nepal's interim government. India is fully committed to the peace, progress, and prosperity of Nepal's brothers and sisters." pic.twitter.com/7hePAMMuJy
— ANI (@ANI) September 13, 2025
- Sep 13, 2025 09:26 IST
कामचटका में 7.1 तीव्रता का भूकंप
रूस के कामचटका क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। यह झटका उस भयानक भूकंप के एक महीने बाद महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 8.8 मापी गई थी। कामचटका क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है और वहां अक्सर ऐसे भूकंप आते रहते हैं।