/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/cm-yogi-2025-07-17-23-39-16.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | live updates | headlines today
- Sep 12, 2025 17:20 IST
अयोध्या में सीएम योगी का राष्ट्रवादी आह्वान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीमद् रामानंदाचार्य हरिचार्य महाराज की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का पुनर्निर्माण केवल एक धार्मिक प्रयास नहीं, बल्कि यह पांच शताब्दियों के संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है। सीएम ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अयोध्या आकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि राम मंदिर के पुनर्निर्माण में लगभग 500 वर्ष लगे हैं। आज इसे देखकर निश्चित ही सभी संतों की आत्मा को शांति मिल रही होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह संघर्ष उन धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार का था जिन्हें गुलामी के कालखंड में विदेशी आक्रांताओं ने अपवित्र किया था। उन्होंने सनातन धर्म को भारत की आत्मा बताया और इसके संरक्षण के लिए सभी अनुयायियों से संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए। हर घर में तिरंगा होना चाहिए।#WATCH | Ayodhya: UP CM Yogi Adityanath addresses the 17th death anniversary program of Shrimad Ramanandacharya Pujya Swami Shri Hari Charya ji Maharaj.
— ANI (@ANI) September 12, 2025
He says, "...Just a while ago, the Mauritius PM, Dr. Navinchandra Ramgoolam, visited the Shri Ram Janmbhoomi Temple in Ayodhya… pic.twitter.com/HpFjwedQiF - Sep 12, 2025 15:38 IST
भारत-पाक मैच पर शिवसेना का एतराज
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के संभावित मुकाबले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने बीसीसीआई पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान बार-बार भारत पर हमले करता है, आतंकवाद फैलाता है और निर्दोष लोगों की जान लेता है, तो फिर बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर इतनी उत्सुक क्यों है? आदित्य ठाकरे ने कहा, “पाकिस्तान ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का बहिष्कार किया क्योंकि वो भारत में आयोजित हो रहा था, तो हम क्रिकेट में ऐसा क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने भाजपा पर विचारधारा बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत, पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहा है।#WATCH | Mumbai | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray says, "The Pakistan which has repeatedly launched attacks on our nation, spread terrorism in the nation, killed innocent people in Pahalgam. Why is the BCCI so excited to play a… pic.twitter.com/oTiWOA70Ph
— ANI (@ANI) September 12, 2025 - Sep 12, 2025 14:54 IST
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी
शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा बताया, हालांकि ईमेल की भाषा और कंटेंट पूरी तरह स्पष्ट नहीं था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली। बाद में नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने अदालत परिसर की जांच की है और यह एक फर्जी कॉल थी।
#WATCH | Delhi | New Delhi DCP Devesh Kumar Mahla says, "...We have checked the court premises and it was a hoax call..." https://t.co/r9gc8NFcRApic.twitter.com/sMwUXOWBnB
— ANI (@ANI) September 12, 2025 - Sep 12, 2025 14:01 IST
आईएसआईएस के नाम से दिल्ली हाईकोर्ट को आया धमकी भरा मेल
दिल्ली हाईकोर्ट को बम की धमकी मिलने से शुक्रवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। एक वकील ने बताया कि कोर्ट को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें भेजने वाले ने खुद को आईएसआईएस से जुड़ा बताया। ईमेल की भाषा स्पष्ट नहीं थी, लेकिन इसके कंटेंट को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और हाईकोर्ट परिसर को खाली करा दिया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है और मामले की जांच जारी है। नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि हम मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जांच कर रहे हैं।
#WATCH दिल्ली | एक वकील ने कहा, "एक धमकी भरा मेल प्रसारित हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति आईएसआईएस का है...ईमेल का कंटेंट स्पष्ट नहीं है...पुलिस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई है..." https://t.co/lJmCHsgZY5pic.twitter.com/MrxUGjsigt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025 - Sep 12, 2025 13:52 IST
बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, जबकि धमकी की सत्यता की जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। क वकील ने कहा कि पुलिस ने हमें बाहर जाने को कहा और कहा कि बम की धमकी की अफवाह है। उन्होंने हमें बताया कि परिसर को खाली कराने का मुख्य न्यायाधीश का आदेश है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Bombay High Court premises vacated after it received a bomb threat. Investigation is underway. pic.twitter.com/UYmGUC4CYk
— ANI (@ANI) September 12, 2025 - Sep 12, 2025 13:41 IST
बम की धमकी के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बम की धमकी मिलने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर खाली करा दिया गया। जाँच जारी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी। वकील मंगला वाघे ने कहा, "बॉम्बे हाईकोर्ट को आज बम की धमकी मिली। इसलिए कोर्ट खाली करा दिया गया है... पुलिस इसकी जांच कर रही है..."
- Sep 12, 2025 12:38 IST
दिल्ली हाईकोर्ट को मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तत्काल एहतियाती कदम उठाए और सुरक्षा कारणों से अदालत को पूरी तरह खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और स्थानीय थाने की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।
Delhi High Court receives a bomb threat via mail. Precautionary measures taken by the Delhi police and the court has been vacated.
— ANI (@ANI) September 12, 2025 - Sep 12, 2025 12:30 IST
राजघाट पर राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ राजनेता और भाजपा नेता सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। यह भव्य समारोह राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित किया गया जहां देश के विभिन्न दलों के नेता केंद्रीय मंत्री, न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें औपउपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। वहां उन्होंने गांधीजी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और कुछ समय मौन साधना में बिताया। उन्होंने गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों को याद करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में संविधान के आदर्शों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करेंगे।
- Sep 12, 2025 10:24 IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को दिलाई उपराष्ट्रपति पद की शपथ
सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने उनको उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं आए। महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन 9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे#WATCH दिल्ली: सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/p3fS9mXDje - Sep 12, 2025 09:54 IST
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 10 हथियार भी बरामद किए हैं। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)