/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/manali-56-2025-09-20-17-58-18.png)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today
- Sep 20, 2025 17:59 IST
यूरोप के प्रमुख हवाई अड्डों पर साइबर हमला, कई उड़ानें रद्द
एक बड़े साइबर हमले ने यूरोप के हवाई यातायात तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाता को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के चलते लंदन के हीथ्रो, ब्रुसेल्स और बर्लिन सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए हैं। तकनीकी व्यवधान के कारण दर्जनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा है, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - Sep 20, 2025 16:00 IST
अमेरिका कर रहा भारत का अपमान, पीएम मोदी खामोश क्यों ? पवन खेड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों की फीस 100,000 डॉलर तक बढ़ाने के कार्यकारी आदेश पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। खेड़ा ने कहा कि यह फैसला अचानक नहीं आया है। 5 जुलाई 2017 को राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को पहले ही आगाह किया था कि अमेरिका ऐसा कदम उठा सकता है, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री को "कमजोर नेता" बताते हुए कहा कि "वे तब भी चुप थे और आज भी चुप हैं, जबकि अमेरिका बार-बार भारत का अपमान कर रहा है। इससे देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। खेड़ा ने यह भी जोड़ा कि "राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री को ट्रंप को झूठा कहने का मंच दिया था। अगर उन्होंने ऐसा साहस दिखाया होता, तो आज पूरा देश उनके साथ खड़ा होता। लेकिन उनकी चुप्पी ने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कमजोर बना दिया है। आज देश का हर नागरिक उनसे जवाब मांग रहा है।#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा H-1B आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है। 5 जुलाई 2017 को राहुल गांधी ने ट्वीट कर… pic.twitter.com/WygHiBirJU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025 - Sep 20, 2025 14:50 IST
H-1B वीजा फीस 1 लाख डॉलर करने पर अखिलेश बोले- क्या हमारी कोई तैयारी है ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों के लिए फीस को 1 लाख डॉलर तक बढ़ाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहली बार भारत के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर रहा है। हमारी विदेश नीति शुरू से ही कमजोर रही है। आज हम दुनिया के सामने इतने असहाय क्यों दिखाई दे रहे हैं? अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि जब ऐसे फैसले होते हैं तो हमारी तैयारी क्या होती है? उन्होंने चिंता जताई कि अगर कल को अन्य देश भी इसी तरह का रवैया अपनाएं तो भारत की रणनीति क्या होगी। उन्होंने देश की आर्थिक निर्भरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम खाद के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर हैं। जिस देश से हमारी जमीन को लेकर विवाद है हम उसी के साथ व्यापार बढ़ा रहे हैं। यह कैसी नीति है उन्होंने आगे कहा कि भारत को वैश्विक मंच पर आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर दिखाई देना चाहिए था, लेकिन आज स्थिति इसके उलट है। हमारी रणनीतिक और आर्थिक तैयारियों में कमी है, और यही कारण है कि दूसरे देश भारत को हल्के में लेने लगे हैं।
#WATCH लखनऊ: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा H-1B आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने के आदेश पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अमेरिका पहली बार भारत के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर रहा है। हमारी विदेश नीति कमजोर ही है। हम क्यों… pic.twitter.com/WlFcyHODT1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025 - Sep 20, 2025 13:55 IST
विपक्ष की आवाज दबा रहा है निर्वाचन आयोग: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कथित वोट चोरी के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो आंकड़े और सबूत पेश किए हैं, उन्हें निर्वाचन आयोग न तो नकार रहा है और न ही उन पर किसी प्रकार की जांच बैठा रहा है। पायलट ने मांग की कि आयोग को वोटर लिस्ट राजनीतिक दलों को उपलब्ध करानी चाहिए और कांग्रेस द्वारा दिए गए आंकड़ों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सचिन पायलट ने यह भी आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में नामों को जानबूझकर जोड़ा और हटाया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक संवैधानिक संस्था पर से जनता का विश्वास उठ गया, तो यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट बन सकता है।
#WATCH जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कथित वोट चोरी पर कहा, "प्रमाण के साथ राहुल गांधी ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, उन सबूतों को निर्वाचन आयोग नहीं झुटला रहा है। निर्वाचन आयोग ने कोई जांच भी नहीं बैठाई है। बेहतर होता कि निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट पार्टी को दे और हमने जो… pic.twitter.com/5zmLpf6jdc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
- Sep 20, 2025 12:56 IST
कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया : प्रधानमंत्री
भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा। दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा होना होगा। भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया, इसलिए आजादी के 6-7 दशक बाद भी भारत को वह सफलता नहीं मिली जिसका वो हकदार था। इसके दो बड़े कारण रहे - लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस-कोटा राज में उलझाए रखा, उसे विश्व बाजार से अलग-थलग रखा, जब वैश्वीकरण का दौर आया, तो आयात का ही रास्ता अपनाया गया। हजारों, लाखों और करोड़ों के घोटाले हुए। कांग्रेस सरकारों की नीतियों ने देश के युवाओं का बहुत नुकसान किया। इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को उजागर नहीं होने दिया।"
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Bhavnagar, PM Modi says, "...Bharat mein Samarthya ki koi kami nahi hain lekin Azadi ke baad, Congress ne Bharat ke har ek samarthya ko nazar-andaaz kiya..."
— ANI (@ANI) September 20, 2025
"India must become Atmanirbhar and stand strong before the world. India… pic.twitter.com/YHkpO2NFfK - Sep 20, 2025 12:17 IST
पीएम मोदी ने भावनगर से शुरू की तटीय विकास की नई पहल
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत तटीय विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने 34,200 रुपये करोड़ से अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा, बंदरगाह विस्तार और समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम भारत के तटीय क्षेत्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।#WATCH भावनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लिया और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/PMJjJQeln6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025 - Sep 20, 2025 11:29 IST
समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की तैयारी पीएम मोदी
गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' विषय पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। जिसका उद्घाटन वे स्वयं करने वाले हैं। इस प्रदर्शनी में समुद्री अर्थव्यवस्था, बंदरगाह विकास और तटीय सुरक्षा से जुड़ी पहलुओं को दर्शाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य की आधारभूत संरचना, परिवहन, और औद्योगिक विकास को नई गति देना है। - Sep 20, 2025 10:34 IST
जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। शुक्रवार शाम उधमपुर के दूदू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह स्थित सोजधार जंगलों में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान छिपे हुए जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार सुबह इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। ऑपरेशन के दौरान रातभर पूरे इलाके की कड़ी घेराबंदी की गई और किसी भी गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। आतंकियों की तलाश के लिए उधमपुर और डोडा दोनों ओर से ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस सुरक्षाबलों को जंगलों में भेजा गया है। इसके अलावा किश्तवाड़ जिले में भी एक अलग ऑपरेशन चल रहा है जहां शुक्रवार रात से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। - Sep 20, 2025 09:27 IST
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में रेड
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को आतंकवाद से संबंधित एक मामले में घाटी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) की टीम ने इस जांच के तहत श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में कुल आठ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों की तह तक पहुंचने और आरोपियों की गिरफ्तारी के मकसद से की गई है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)