/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/manali-73-2025-09-23-12-45-28.png)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today
- Sep 23, 2025 10:18 IST
दिल्ली में कुट्टू आटे से फूड पॉइजनिंग, 200 लोग बीमार
दिल्ली में नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वाले कई लोगों की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब उन्होंने कुट्टू का आटा खाया। 23 सितंबर की सुबह जहांगीरपुरी इलाके से यह खबर सामने आई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने बेचैनी और उल्टी की शिकायत की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मामला खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइज़निंग) से जुड़ा हो सकता है, जिस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Delhi | On September 23, at 6.10 am, information was received at PS Jahangirpuri regarding a large number of people reporting uneasiness after consuming Kuttu Atta.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Upon enquiry at BJRM Hospital, Dr Vishesh Yadav, CMO, informed that around 150–200 persons from areas including…
- Sep 23, 2025 09:44 IST
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में गैंगवॉर STF की कार्रवाई में माया गैंग सरगना घायल
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में STF और कुख्यात माया गैंग के बीच आज सुबह एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंग का सरगना सागर उर्फ माया भाई गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।