/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/himachal-flood-2025-06-25-23-11-47.jpg)
धर्मशाला, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मॉनसून की शुरुआत में ही बारिश और बाढ़ का तांडव मच गया। कुल्लू के बाद अब कांगड़ा में हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड आने से 15 से 20 मजदूर बह गए हैं। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। चंबा के रहने वाले मजदूर धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर को पावर हाउस के ब्रिज नंबर एक के पास की यह घटना है. उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे के करीब मौसम साफ हो गया था और फिर एकाएक फ्लड आ गया. वह प्रोजेक्ट में बैल्डर का काम करते हैं।
VIDEO | Himachal Pradesh: Heavy rains lash Dharamshala; water levels rise alarmingly in streams and rivers.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/WHzQXabYWj
खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ा
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के पास धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा) में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे. चंबा के रहने वाले मजदूर धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर को पावर हाउस के ब्रिज नंबर एक के पास की यह घटना है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे के करीब मौसम साफ हो गया था और फिर एकाएक फ्लड आ गया। वह प्रोजेक्ट में बैल्डर का काम करते हैं।
यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए।
— sudhir sharma (@sudhirhp) June 25, 2025
ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो।…
मजदूर का दावा, मैंने लोगों को बहते देखा
हाईड्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर परवेज मोहम्मद ने बताया कि एक दम से खड्ड में पानी बढ़ गया और शेड में लोग बह गए हैं। मजदूर ने बताया कि एक डेडबॉडी उन्होंने देखी है, वहीं, एक गाड़ी भी बही है। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए।
ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो. हम इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें। फिलहाल, कांगड़ा प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. चंबा के चुराह से भाजपा विधायक हंस राज ने बताया कि दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं।
दरअसल, कांगड़ा में बीती रात से बुधवार दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश होती रही। इस दौरान बीती रात को कांगड़ा के पालमपुर में 145.4, जोगिंदरनगर 113.0, नाहन 94.0, बैजनाथ 85.0, पांवटा साहिब 58.4, गोहर 55.0, कांगड़ा 37.4, जोत 30.0, रायपुर मैदान 29.2, अंब 25.6 व कसौली में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
चार जगह बादल फटने से बढ़ा बाढ़ का प्रवाह
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई। यहां पर सैंज, बंजार, मनाली, और मणिकर्ण वैली में बादल फटने से नदी नालों में बाढ़ आ गई. सैंज में फ्लैश फ्लड में एक मकान बह गया और इस सैलान में पिता पुत्री के अलावा, अन्य महिला बह गई. घटना में बेटी की मां और भाई बाल बाल बच गए। मनाली में भी अंजनि महादेव में फ्लैश फ्लड आ गया और ब्यास नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. अहम बात है कि यहां पर मनाली से पहले वाहंग में नेशनल हाईवे का एक हिस्सा टूट गया है औऱ एक लेन से आवाजाही हो रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले सात दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।