/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-1-2025-11-24-17-19-44.jpg)
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को पोस्टर जारी, 25 दिसंबर को होगी रिलीज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 वर्ष की उम्र में भी लगातार एक्टिंग के प्रति समर्पित रहे हैं। अब उनकी करियर की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होने जा रही है। दरअसल, यह फिल्म भारतीय सेना के साहसी अफसर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की शौर्यगाथा है। बता दें कि अरुण खेतरपाल ने सिर्फ 21 वर्ष की उम्र में 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में वीरगति पाई थी।
श्रीराम राघवन ने किया है निर्देशन
फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने किया है। ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा अरुण खेतरपाल की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में धर्मेंद्र का यह इमोशनल और दमदार रोल दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगा।
अगस्तय नंदा निभाएंगे खेतरपाल की भूमिका
अगस्त्य नंदा की यह दूसरी बड़ी फिल्म है, और अरुण खेतरपाल जैसे साहसी योद्धा का किरदार निभाना उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। फिल्म की कहानी युद्ध के दौरान खेतरपाल के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और देशप्रेम पर केंद्रित है। माना जा रहा है धर्मेंद्र की इस आखिरी फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।
25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों और फिल्म प्रेमियों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है, खासकर इसलिए क्योंकि यह धर्मेंद्र की अंतिम स्क्रीन उपस्थिति होगी। उनकी विरासत और अभिनय की चमक इस फिल्म में एक बार फिर देखने को मिलेगी। Dharmendra | Bollywood | bollywood news | bollywood movies |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)