/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/befunky-collage-26-2025-07-28-12-51-28.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: सपा सांसद डिंपल यादव ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी के खिलाफ एनडीए नेताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मणिपुर जैसी गंभीर घटनाओं पर भी एनडीए नेता इसी तरह सड़कों पर उतरे थे?
मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते
डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। उन्होंने यह भी कहा कि सेना के सम्मान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ भाजपा नेताओं और मंत्रियों द्वारा सेना के अफसरों के खिलाफ की गई कथित बयानबाजी का जिक्र करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि अगर एनडीए नेता उन बयानों के खिलाफ भी खड़े दिखाई देते, तो ज्यादा अच्छा होता।
सत्तारूढ़ गठबंधन की प्राथमिकताओं पर सवाल
एनडीए सांसदों ने हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी की एक कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। यह टिप्पणी भाजपा और एनडीए नेताओं के अनुसार देश की धार्मिक भावनाओं और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ थी। इसी को लेकर डिंपल यादव ने यह बयान दिया, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया है। डिंपल यादव के इस बयान के बाद संसद के मानसून सत्र में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच टकराव और तेज हो सकता है। सपा सहित INDIA गठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है, खासकर मणिपुर हिंसा, महिला सुरक्षा और सेना के सम्मान जैसे मुद्दों पर। फिलहाल भाजपा की ओर से डिंपल यादव के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।nda
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)