/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/sanjay-singh-2025-09-11-15-48-46.jpg)
Srinagar : घर में कैद हुए Sanjay Singh! फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात भी रोकी गई! | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से श्रीनगर के एक गेस्ट हाउस में मुलाकात की, जहां संजय सिंह गेट के पीछे से उनसे बात करते देखे गए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आप सांसद ने आरोप लगाया है कि श्रीनगर पुलिस ने उन्हें नज़रबंद कर दिया है। अब्दुल्ला ने निंदा करते हुए, संजय सिंह को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एकमात्र आप विधायक मेहराज मलिक की नज़रबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोकना "बिल्कुल गलत" बताया।
बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है? pic.twitter.com/MOcNb1heE6
#WATCH | Srinagar, J&K: On AAP MP Sanjay Singh not being allowed to hold a protest and PC over party MLA Mehraj Malik's detention, NC President Farooq Abdullah says, "This is absolutely wrong. In a democracy, protest is the right given by the Constitution of India... The sad part… pic.twitter.com/KAtQXVVZep
— ANI (@ANI) September 11, 2025
"यह बिल्कुल गलत है। लोकतंत्र में, विरोध करना भारत के संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है। दुखद बात यह है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और उपराज्यपाल के पास सारी शक्तियां हैं। वह इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh visits J&K's Srinagar after party MLA Mehraj Malik's PSA detention, he says, "In a democracy, it is our right to raise our voice for our rights. We were scheduled to hold a press conference on the arrest of MLA Mehraj Malik, but we are not being… pic.twitter.com/0SALUQRamz
— ANI (@ANI) September 11, 2025
क्या संजय सिंह को बोलने से रोकना ज़रूरी था?
यह कोई निरंकुश शासन नहीं है। यहां एक संविधान है," जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा और कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। ‘यह बिल्कुल गलत है’ - फारूक अब्दुल्ला इस घटना पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बिल्कुल गलत है। लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार भारत के संविधान ने दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि यह दुखद है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और एलजी के पास सभी शक्तियां हैं, जिसका वे गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब्दुल्ला ने सवाल उठाया, "क्या संजय सिंह को बोलने से रोकना इतना जरूरी था? यह कोई तानाशाही नहीं है। यहां संविधान है।" उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एलजी मनोज सिन्हा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
क्यों गए थे संजय सिंह श्रीनगर?
आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को कुछ दिन पहले पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसी के विरोध में संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे थे। उनकी योजना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जम्मू-कश्मीर प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा करना था।
Sanjay Singh House Arrest | Farooq Abdullah Srinagar | Manoj Sinha Controversy | Democracy Under Attack