Advertisment

रॉबर्ट बाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट : कोर्ट ने भेजा नोटिस! जाने क्या है शिकोहपुर जमीन सौदा मामला?

Gurugram : शिकोहपुर जमीन सौदा मामले में ईडी की चार्जशीट के बाद रॉबर्ट वाड्रा को राउज़ एवेन्यू कोर्ट से नोटिस मिला है। कोर्ट ने ₹37.64 करोड़ की संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा से 28 अगस्त को जवाब मांगा है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
रॉबर्ट बाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट : कोर्ट ने भेजा नोटिस! जाने क्या है शिकोहपुर जमीन सौदा मामला? | यंग भारत न्यूज

रॉबर्ट बाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट : कोर्ट ने भेजा नोटिस! जाने क्या है शिकोहपुर जमीन सौदा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज शनिवार 2 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के शिकोहपुर जमीन सौदे पर ED ने चार्जशीट दाखिल की है। ED की चार्जसीट को संज्ञान लेते हुए दिल्ली की राउ़ज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 10 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिया गया है।

अदालत ने फिलहाल अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त 2025 मुकर्रर की है। इस दिन वाड्रा समेत 10 अन्य लोगों से उनके पक्ष की दलीलें मांगी जाएंगीं। बताया गया है कि यह मामला हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित शिकोहपुर जमीन सौदे से ताल्लुक रखता है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं।

शिकोहपुर जमीन घोटाले का पूरा मामला?

यह पूरा मामला गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में हुई एक जमीन डील से जुड़ा है। आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने कथित तौर पर इस जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग की। ईडी के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी ने 2008 में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी और फिर 2012 में उसे एक दूसरे बिल्डर डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया। आरोप है कि यह सारा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आया था।

रॉबर्ट वाड्रा और ईडी की लंबी खींचतान

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में काफी समय से जांच कर रहा है। ईडी ने इस मामले में ₹37.64 करोड़ की 43 संपत्तियां भी अटैच की हैं, जो रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी से जुड़ी हुई हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब वाड्रा का नाम ऐसे किसी मामले में सामने आया है। पहले भी लंदन में बेनामी संपत्ति खरीदने के आरोप में उनका नाम सुर्खियों में रहा है। इस नए घटनाक्रम से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

मुख्य आरोपी: रॉबर्ट वाड्रा और 10 अन्य

मामला: शिकोहपुर जमीन सौदा और मनी लॉन्ड्रिंग

चार्जशीट: ईडी ने कोर्ट में दायर की

कोर्ट का नोटिस: संज्ञान लेने से पहले वाड्रा से जवाब तलब

अगली सुनवाई: 28 अगस्त 2025 को

कानूनी लड़ाई की नई शुरुआत

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट का यह नोटिस रॉबर्ट वाड्रा के लिए एक बड़ी कानूनी चुनौती है। कोर्ट के संज्ञान लेने से पहले वाड्रा को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। 28 अगस्त को होने वाली सुनवाई काफी अहम होगी, क्योंकि इसी के बाद यह तय होगा कि कोर्ट इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है। वाड्रा के वकील इस नोटिस पर क्या दलीलें पेश करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या कोर्ट ईडी की चार्जशीट को स्वीकार करेगा और वाड्रा के खिलाफ मुकदमा चलेगा? यह सवाल अब सबकी जुबान पर है।

 Delhi Court | Gurugram

Gurugram Delhi Court ED robert vadra
Advertisment
Advertisment