/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/kVVr39oWJv1RwAy13noC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कुछ फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई स्थानों पर छापेमारी की। ईडी प्रवक्ता ने बताया कि इन कॉल सेंटर पर कई विदेशियों से लाखों अमेरिकी डॉलर की ठगी करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मुंबई के अलावा दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कम से कम 16 परिसरों पर छापे मारे गए।
दिल्ली में कई इलाकों में चल रहे थे फर्जी कॉल सेंटर
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ईडी की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा करण वर्मा नाम के व्यक्ति के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों पर आधारित है। जांच में पाया गया कि ठग दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और राजौरी गार्डन क्षेत्रों में कई फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां वे खुद को चार्ल्स श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कंपनियों के ग्राहक सहायता प्रदाता बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस/जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर पीड़ितों को गिरफ्तारी के परिणाम भुगतने की धमकी दी और पैसे भी वसूले।
ED, Delhi Zonal Office, has successfully restituted assets worth Rs. 1.34 Crore to legitimate claimant i.e. IDBI bank in the Kamal Kalra case. The ED's investigation revealed fraudulent remittances to foreign companies and led to the attachment of assets worth Rs. 69 Crore. The…
— ED (@dir_ed) October 7, 2025
भ्रामक पॉप-अप का इस्तेमाल करते थे ठग
उन्होंने बताया कि आरोपी बीएसओडी (ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ या सामान्यतः ब्लू स्क्रीन त्रुटि के रूप में जाना जाता है) का इस्तेमाल करके ठगी करते थे। अधिकारियों ने बताया कि ठग असली विंडो ब्लू स्क्रीन जैसे दिखने वाले भ्रामक पॉप-अप का इस्तेमाल करते थे। पॉप-अप में पीड़ित को नकली समस्या को ‘ठीक’ करने के लिए एक फोन नंबर पर कॉल करने का निर्देश दिया जाता था।
दिल्ली में एक और ‘फर्जी’ कॉल सेंटर का पता चला
उन्होंने बताया कि फिर पीड़ित ‘नकली’ तकनीकी सहायता केंद्र पर कॉल करने के जाल में फंस जाता था और अपनी मेहनत की कमाई गंवा देता था। पीड़ितों की मौद्रिक संपत्तियों को क्रिप्टो मुद्राओं, ‘गिफ्ट कार्ड्स’ आदि में परिवर्तित कर दिया गया। ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रिप्टो करेंसी वॉलेट से लाखों अमेरिकी डॉलर के लेन-देन की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक जारी तलाशी के दौरान ईडी को दिल्ली में एक और ‘फर्जी’ कॉल सेंटर का पता चला।
: Enforcement Directorate | law enforcement | law enforcement new law enforcement news