Advertisment

Chhattisgarh: ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर मारा छापा, बेटे चैतन्य के कई ठिकानों पर भी रेड

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में कार्रवाई की है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
BHUPESH

BHUPESH Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर, वाईबीएन नेटवर्क ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ के बीच फाइनल मुकाबला 80 करोड़ से अधिक ने देखा

सुबह ही ईडी पहुंच गई पूर्व सीएम के घर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम अन्य कई स्थानों पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: खुशी में खलल! मैच के बाद जश्न के बीच बवाल

धन शोधन केस में की छापेमारी

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर छापा मारा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी छापेमारी की जानकारी लगाने पर उनके बड़ी संख्या में समर्थकों ने निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।

यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: भारतीय ख‍िलाड़यों में देश का जज्‍बा

पूर्व सीएम के कार्यालय ने ट्वीटकर दी जानाकारी

Advertisment

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने ट्वीटकर बताया कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है।

अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

Advertisment
Advertisment