/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/XEhtivQ8ibCQMAObCuwP.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को नया समन भेजा है। यह समन लंदन में रह रहे हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े एक धनशोधन (Money laundering) मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है। ED ने वाड्रा को 17 जून को पेश होने को कहा है।
पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए वाड्रा
इससे पहले, वाड्रा को 10 जून को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने कहा कि उन्हें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था। उनके वकील ने कहा था कि वाड्रा ED के समन को टालना नहीं चाहते और वह जून के आखिर में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी पूछताछ के लिए तैयार हैं। ED ने इससे पहले अप्रैल में हरियाणा के एक जमीन सौदे से जुड़े एक अलग मामले में वाड्रा से तीन दिन तक पूछताछ की थी। वाड्रा के खिलाफ ED तीन मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही है।
लंदन भागा संजय भंडारी
ED इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कर रही है। माना जा रहा है कि वाड्रा से पूछताछ के बाद एजेंसी इस मामले में आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है। संजय भंडारी 2016 में भारत से लंदन भाग गया था। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने की अपील को खारिज कर दिया, जिससे अब उसका भारत लौटना लगभग असंभव हो गया है।
क्या है आरोप?
ED का आरोप है कि संजय भंडारी ने 2009 में लंदन में एक घर खरीदा था और उसका नवीनीकरण रॉबर्ट वाड्रा के कहने पर कराया गया था। ED का दावा है कि नवीनीकरण का खर्च वाड्रा ने ही दिया था। वाड्रा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उनका लंदन में कोई सीधा या परोक्ष रूप से कोई घर नहीं है। उन्होंने इसे "राजनीतिक षड्यंत्र" बताते हुए कहा है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा, बीकानेर (राजस्थान) में जमीन के एक और सौदे को लेकर भी ED वाड्रा की जांच कर रही है। robert vadra | Robert Vadra ED | Money Laundering