Advertisment

EidMubarak: खुशियों के साथ मनाया जा रहा मोहब्बत और भाईचारे का त्योहार

“ईद” सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का जश्न है। आईए इस जश्न को खुशियों के साथ के साथ मनाएं और देश की खुशहाली में भागीदार बनें।

author-image
Dhiraj Dhillon
ईद मुबारकः

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आज पूरे देश में खुशियों का त्योहार “ईद” मनाया जा रहा है। रमजान मुबारक महीने के बाद ईद खुशियों की नई सौगात लेकर आती है। यह‌ सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का जश्न है। आईए इस जश्न को खुशियों के साथ के साथ मनाएं और देश की खुशहाली में भागीदार बनें। सब मिलकर बैर भुलाने और साथ में आगे बढ़ने का संकल्प लें, यहीं असली ईद है और ईद की शुभकानाएं भी।

उमंगों का नया संचार करता यह त्योहार

ईद का चांद नजर आने के साथ ही खुशियों और उमंगों की एक नई रोशनी ऊर्जा का संचार करती है। इस खास दिन पर सेवईयों की मिठास रिश्तों में घुलकर साथ- साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। इस खास मौके पर सबकी खुशहाली और देश की तरक्की की दुआएं की जाती हैं। जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में भाईचारे का माहौल बनाना, यही ईद का असली उद्देश्य है।

अयोध्या से बोले इकबाल अंसारी

Advertisment
अयोध्या से बाबरी मस्जिद- राम जन्मभूमि मामले के वादी रहे इकबाल अंसारी ने ईद के मुबारक मौके पर मिलन का पैगाम दिया है। उन्होंने कहा है कि आज का दिन ईद मिलन का है। जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर खुशियां मनाते हैं। उन्होंंने बताया कि खुशी की बात यह है कि इस समय नवरात्रि का पर्व भी चल रहा है। अंसारी ने कहा कि हमारे देश में कहीं कोई भेदभाव नहीं है, सभी मिल- जुलकर त्योहार मनाते हैं।

ईद मुबारक कहें और एहसास भी करें

आप और हम ईद पर खुशियों का सिलसिला आगे बढ़ाएं। समाज में मोहब्बत की मिठास घोलने का प्रयास करें। ईद मुबारक कहें और इसका एहसास भी करें। ईद मुबारक।
eid eid 2025 eid mubarak
Advertisment
Advertisment