/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/1yeNvH1siUbgD9YvqT58.jpg)
बीकानेर, आईएएनएस।राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल ने गुरुवार सुबह घर के मलबे में दबे तीन और शवों को बरामद कर लिया है। मामला बीकानेर के कोतवाली के पास स्थित मदन मार्केट का है। बुधवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से 10 लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था, इनमें से दो मृत पाए गए थे। बाद में मृतकों की संख्या पांच पहुंच गई, जो गुरुवार सुबह आठ हो गई है।
Bikaner, Rajasthan: A gas cylinder blast near Kotwali, Madan Market, caused a five-story building collapse, raising the death toll to eight. Rescue teams recovered three more bodies today. Narrow lanes hampered operations. Several injured victims remain hospitalized, and rescue… pic.twitter.com/fq5P1b4o96
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी आई
बचाव दल की टीम को संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी आई, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह तीन और शवों को मलबे से निकाला गया है। मृतकों की पहचान किशन (पुत्र पूनम), किशन (पुत्र भंवर) और रामस्वरूप के रूप में हुई है। इससे पहले, बुधवार को मिले शवों की पहचान सचिन सोनी (पुत्र गौरव सोनी), मोहम्मद असलम (पुत्र बरकत अली) और सलमान बंगाली के रूप में हुई थी।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि कोतवाली थाने के पास एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से बिल्डिंग गिर गई है। मौके पर दमकल और अन्य टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
Bikaner, Rajasthan: Municipal Commissioner Mayank Manish says, "Around 11 AM yesterday, information was received that near Kotwali police station, there was a shed of utensils where a cylinder exploded due to gas leakage. Immediately, all agencies fire department, SDRF, civil… https://t.co/5QTWkPxx3Fpic.twitter.com/X6fg1MXxXv
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
पुरानी बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा
उन्होंने बताया कि संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत भी आई, लेकिन मलबा हटाने के लिए काम जारी है। पता चला है कि यह एक पुरानी बिल्डिंग थी, फिलहाल प्रशासन पुरानी बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते समय यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि आसपास की बिल्डिंगों को कोई नुकसान न पहुंचे, क्योंकि ब्लास्ट का असर कई मकानों पर भी पड़ा है। फिलहाल इस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बचाव दल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
rajasthan news | accident | Accident news