/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/election-commission-2025-08-01-13-11-08.jpg)
बिहार : SIR का पहला ड्राफ्ट जारी, दोपहर 3 बजे से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर होगा उपलब्ध | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 10 सितंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में देशभर में मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान सभी सीईओ अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं की संख्या और पिछली गहन पुनरीक्षण की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यभार संभालने की बाद सीईओ की तीसरी बैठक
यह बैठक इस साल फरवरी में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद सीईओ की तीसरी बैठक होगी। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि यह बैठक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इस बार विशेष ध्यान मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर होगा, जो वर्तमान में बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले लागू है।
24 जून के आदेश में कही थी ये बात
निर्वाचन आयोग ने 24 जून के आदेश में कहा था कि SIR देशभर में लागू की जाएगी, हालांकि अभी यह केवल बिहार में शुरू की गई है। आयोग के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट मानकर की जाएगी। बता दें कि चुनाव से पहले और हर साल मतदाता सूची का सामान्य पुनरीक्षण होता है, लेकिन SIR के तहत आयोग ने 11 पात्रता दस्तावेजों की सूची मांगी है। यह प्रक्रिया वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। अदालत ने आयोग से कहा है कि यदि किसी मतदाता के पास 11 दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं तो आधार को वैकल्पिक पात्रता दस्तावेज माना जाए, ताकि मतदाता सूची से नाम विलोपित होने से बच सकें।
election commission n
Advertisment