Advertisment

Rahul Gandhi के आरोपों पर चुनाव आयोग क्या बोला?

राहुल गांधी के वोट डिलीट करने के आरोप पर चुनाव आयोग ने तीखा जवाब दिया है। आयोग ने आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन वोट नहीं हटा सकता। चुनाव आयोग ने आलंद विधानसभा के मामले में खुद FIR दर्ज कराई थी।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Rahul Gandhi के आरोपों पर चुनाव आयोग क्या बोला? | यंग भारत न्यूज

Rahul Gandhi के आरोपों पर चुनाव आयोग क्या बोला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । राहुल गांधी के वोट डिलीट करने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखा पलटवार किया है। आयोग ने एक बयान जारी कर इन आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताया है। यह मामला कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़ा है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता, और इस मामले में खुद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन लोगों को बचा रहे हैं जो वोटरों के नाम हटाने में शामिल हैं। 

राहुल गांधी ने दावा किया कि पूरे देश में वोटरों के नाम ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हटाए जा रहे हैं और कर्नाटक का आलंद इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सीआईडी ने पिछले 18 महीनों में इस मामले में आयोग को 18 बार लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

Advertisment

चुनाव आयोग का दो टूक जवाब: 'कोई भी वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं कर सकता' 

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। आयोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, "श्री राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता, जैसा कि श्री राहुल गांधी को गलतफहमी है।" 

आयोग ने आगे स्पष्ट किया कि मतदाता सूची से किसी भी नाम को हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिया जाता है। इस तरह, किसी भी मतदाता को बिना उचित प्रक्रिया के हटाया नहीं जा सकता। यह एक पारदर्शी और कानूनी प्रक्रिया है। 

आलंद मामले पर चुनाव आयोग का खुलासा 

राहुल गांधी ने आलंद विधानसभा क्षेत्र का विशेष रूप से जिक्र किया था। इस पर चुनाव आयोग ने भी सफाई दी। आयोग ने स्वीकार किया कि 2023 में आलंद में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे। लेकिन, आयोग ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। 

Advertisment

चुनाव आयोग ने खुद इस मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज कराई। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि आलंद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए थे। 2018 में यहां से बीजेपी के सुभाध गुत्तेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने जीत हासिल की थी। यह इस बात का सबूत है कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं थी। 

कौन सच बोल रहा है? 

एक तरफ राहुल गांधी हैं जो "लोकतंत्र के हत्यारों" का आरोप लगा रहे हैं और "हाइड्रोजन बम" जैसे सबूत लाने की बात कर रहे हैं। 

दूसरी तरफ, चुनाव आयोग है जो अपने आरोपों को तथ्यात्मक रूप से खारिज कर रहा है और कानूनी कार्रवाई की बात कर रहा है। 

Advertisment

Rahul Gandhi Vote Controversy | Election Commission Response | Aland Assembly FIR | Vote Deletion Allegations | ECI vs Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi Vote Controversy Election Commission Response Aland Assembly FIR Vote Deletion Allegations ECI vs Rahul Gandhi
Advertisment
Advertisment