/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/ec-and-jairam-ramesh-2025-08-11-11-02-37.jpg)
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को लिखा पत्र, क्या कांग्रेस ने दिया जवाब? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज सोमवार 11 अगस्त 2025 को चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। इसमें कुछ राजनीतिक दलों की ओर से बैठक के अनुरोध पर आयोग ने आज, 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे मिलने का समय दिया है। यह पत्र कई सवाल खड़े कर रहा है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
आपको बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और विपक्षी राजनीतिक दलों के बीच संवाद की एक नई कड़ी शुरू हो गई है। आयोग ने कांग्रेस सांसद और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश को एक पत्र भेजा है, जिसमें कुछ राजनीतिक दलों की ओर से मांगी गई मुलाकात का समय दिया गया है। यह पत्र 10 अगस्त, 2025 को जारी किया गया था और इसमें आज यानी 11 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे मिलने का समय निर्धारित किया गया है।
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आयोग ने "कुछ राजनीतिक दलों की ओर से एक नियुक्ति के अनुरोध पर विचार किया है" और "आज दोपहर 12:00 बजे एक बातचीत के लिए नियुक्ति देने का फैसला किया है।" यह मुलाकात सुकुमार सेन हॉल, 7वीं मंजिल, निर्वाचन सदन, अशोका रोड, नई दिल्ली में होगी।
हालांकि, पत्र में एक महत्वपूर्ण शर्त भी जोड़ी गई है। जगह की सीमितता का हवाला देते हुए, आयोग ने अनुरोध किया है कि जयराम रमेश 30 लोगों तक के नाम और उनके वाहनों की संख्या ईमेल के माध्यम से सूचित करें। यह जानकारी चुनाव आयोग की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी जानी है।
किसने लिखा यह पत्र?
यह पत्र निर्वाचन आयोग सचिवालय के सचिव, अश्विनी कुमार मोहल द्वारा हस्ताक्षरित है। इस पत्र में जयराम रमेश को उनके 10.08.2025 के पत्र के संदर्भ में यह जानकारी दी गई है। यह दर्शाता है कि जयराम रमेश ने ही विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से आयोग को पत्र लिखकर मुलाकात का अनुरोध किया था।
Election Commission of India Secretariat writes to Congress MP Jairam Ramesh
— ANI (@ANI) August 11, 2025
"EC has granted an appointment for an interaction at 12:00 PM today. It is requested that, due to the limitation of space, names of up to 30 persons may kindly be intimated...", reads the letter
As of… pic.twitter.com/PZLXei4wfH
विपक्ष क्यों मिलना चाहता है आयोग से?
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि विपक्षी दलों की ओर से किस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात की मांग की गई है। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मुलाकात ईवीएम (EVMs), चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, या किसी अन्य महत्वपूर्ण चुनावी सुधार से संबंधित हो सकती है। विपक्ष लंबे समय से ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाता रहा है।
क्या जयराम रमेश ने दिया है कोई जवाब?
अभी तक जयराम रमेश या कांग्रेस की ओर से इस पत्र पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस सांसद 30 लोगों की सूची समय पर भेज पाते हैं और क्या यह बैठक निर्धारित समय पर होती है। इस मुलाकात के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर किस विषय पर बातचीत हुई और इसका क्या नतीजा निकला। यह घटनाक्रम आगामी चुनावों से पहले चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच संबंधों की दिशा तय कर सकता है।
Jairam Ramesh | election commission | Congress Meeting