Advertisment

फैक्ट चेक : एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे 500 रुपए के नोट! जानें क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरबीआई के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालने से रोकने का निर्देश दिया है।

author-image
Mukesh Pandit
ATM Fect check
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। सोशल मीडिया पर रोजाना भ्रामक दावे किए जाते हैं, जो लोगों को गलतफहमी में डालते हैं। ऐसा ही एक दावा आरबीआई को लेकर वायरल हो रहा है, जिसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरबीआई के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालने से रोकने का निर्देश दिया है। पीबीआई ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक करार दिया है।

आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया 

पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल दावे की सच्चाई का खुलासा किया। पीआईबी ने इस दावे का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। 500 रुपए के नोट वैध मुद्रा के रूप में पूरी तरह मान्य रहेंगे।

500 रुपए के नोट निकालने पर रोक लगाने का निर्देश नहीं दिया

पीआईबी ने स्पष्ट किया कि व्हाट्सएप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आरबीआई ने बैंकों को सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, जो पूरी तरह गलत है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जीवायरल

साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे मैसेज में आरबीआई के हवाले से यह भी दावा किया गया कि मार्च 2026 तक 75 प्रतिशत एटीएम और उसके बाद 90 प्रतिशत एटीएम केवल 200 रुपए और 100 रुपए के नोट ही वितरित करेंगे। साथ ही, लोगों से 500 रुपए के नोट को जल्द से जल्द खर्च करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को भ्रामक करार दिया। पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और इसे शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें।

ATM 500 note news Rs 500 note ban truth RBI Rs 500 note update
Advertisment
Advertisment