Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने JP Nadda से की मुलाकात

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने बुधवार, 19 मार्च को भारत यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की।

author-image
Jyoti Yadav
Bill Gates meets JP Nadda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने बुधवार, 19 मार्च को भारत यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। बिल गेट्स अचानक संसद पहुंच गए और उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें, बिल गेट्स तीन साल में तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं। 

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उपलब्धियों की सराहना 

Advertisment

जेपी नड्डा के कार्यालय ने बताया, "मंत्री ने गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी में भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उपलब्धियों की सराहना की, खासकर मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता के क्षेत्रों में। गेट्स ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की सराहना की और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ साझेदारी करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने निदान और दवाओं की लागत को कम करने और दुनिया भर में किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को सक्षम करने में भारत द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। दोनों पक्ष साझेदारी को जारी रखने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के ज्ञापन को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हैं।"

इन मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात

बता दें बिल गेट्स आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करेंगे। आंध्र प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में बिल गेट्स से मुलाकात की थी। कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई थी। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment