Advertisment

पूर्व RBI गवर्नर Shaktikanta Das बने PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया। बता दें उनका कार्यकाल अब पीएम मोदी के कार्यकाल के साथ ही खत्म होगा।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
shaktikant das
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया। बता दें उनका कार्यकाल अब पीएम मोदी के कार्यकाल के साथ ही खत्म होगा। वह दिसंबर 2018 से 10 दिसंबर 2024 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के पद पर नियुक्त थे। 

नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ खत्म होगी

Advertisment

केंद्र सरकार के अपॉइंटमेंट कमेटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (रिटायर्ड) (टीएन:80 ) की पीएम के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण के दिन से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जारी रहेगी।"

कौन हैं शक्तिकांत दास

बता दें शक्तिकांत दास तमिलनाडु के 1980  बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं | दास पहले भारत के पंद्रहवीं वित्त आयोग और जी-20 में भारत के शेरपा के सदस्य थे। आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर के दौरान, उन्होंने भारतीय और तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था। इनके बचपन का नाम शशि देव था।

Advertisment
Advertisment