Advertisment

Mid Air Incident : हवा में हादसा होते-होते बचा, गोवा से पुणे जा रही फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम उखड़ा

यह घटना गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट केSG में हुई। फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया। विमान ने हवा में हल्का गोता भी खाय़ा, इससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। 

author-image
Mukesh Pandit
plane window
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।हवा में एक और हादसा होते-होते बच गया। स्पाइज जेट की गोवा से पुणे जा रही फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में हवा में उड़ रही फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम उखड़ा हुआ नजर आ रहा है। यह घटना गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट केSG में हुई। फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया। विमाने हवा में हल्का गोता भी खाय़ा, इससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि इसमें यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।

Advertisment

विंडो की अंदरूनी साइड से उखड़ गई

जानकारी मिली है कि गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया. प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए। गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड से ही उखड़ी। शीशे लगी बाहर वाली साइड सही सलामत रही। स्पाइसजेट की तरफ से पूरे मामले पर बयान जारी किया गया।

 क्यू 400 प्लेन में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया था और वह अपनी जगह से हटा हुआ पाया गया। पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य बना रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। अगले स्टेशन पर विमान के उतरने के बाद उस फ्रेम को ठीक कर दिया गया।

Advertisment

एयरलाइन कंपनी ने क्या बताया

एयरलाइन ने अपने एक बयान में बताया, “Q400 विमान में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.” स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उसने कहा कि जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ।

Advertisment
Advertisment