/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/7lVdMUnwIaQCmEwsqylP.jpg)
गोवा, वाईबीएन डेस्क |गोवा के शिरगाओ में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए गोवा सरकार ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। गोवा में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यक्रम अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें, सीएम प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। उत्तरी गोवा की कलेक्टर स्नेहा एस. गिट्टे ने गोवा मंदिर भगदड़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
The Goa government has declared three days of mourning following the temple stampede incident. All government and semi-government events in Goa have been postponed for the next three days pic.twitter.com/NqtMhWySzj
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
North Goa Collector Sneha S. Gitte has released a helpline number to assist families affected by Goa Temple Stampede pic.twitter.com/d3VBa4HE7f
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
ऐसे मची भगदड़
बता दें, भगदड़ उस समय हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में सदियों पुरानी रस्म को देखने और उसमें भाग लेने के लिए उमड़े थे, जहां नंगे पैर 'धोंड' जलते अंगारों पर चलते हैं।श्री लैराई यात्रा हर साल उत्तरी गोवा में आयोजित की जाती है, जिसमें 50,000 से ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं। भगदड़ तब हुई जब धार्मिक यात्रा के एक बिंदु पर ढलान के कारण भीड़ एक साथ तेजी से आगे बढ़ने लगी। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
#WATCH गोवा: श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/J55lF0Fyxb
1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने कहा, "श्रीगाओ में लैराई देवी मंदिर में हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।"यात्रा के लिए 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। भीड़ की गतिविधियों पर हवाई निगरानी के लिए ड्रोन भी लगाए गए थे। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई भगदड़ बेहद दुखद है। मैंने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया और इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।"
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई भगदड़ बेहद दुखद है। मैंने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं… pic.twitter.com/XDznNjopWl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025