Advertisment

Monsoon Session 2025 होगा हंगामेदार, सरकार को देने होंगे कई जवाब, 19 को सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई, 2025 को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त, 2025 तक चलेगा।

author-image
Jyoti Yadav
Government called an all-party meeting regarding the monsoon session
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क| संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है। बता दें, संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक चलेगा। 

राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संसद सत्र

Advertisment

बता दें, यह विपक्षी नेताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से भयावह पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद के घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाने की मांग के बीच आया है। आगामी मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संसद सत्र होगा, जिसे भारत ने 7 मई को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। 

Advertisment
Advertisment