/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/akhilesh-az-2025-07-06-16-01-05.jpeg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार,22 जुलाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा का प्रस्ताव आया, जिसको सत्ता पक्ष ने स्वीकार भी किया। हालांकि सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार हैं। लेकिन इस मुद्दें पर अभी भी विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है।
सभी प्रश्नों का जवाब देगी सरकार
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि यह सदन चर्चा के लिए है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश की सेना की वीरता का प्रतीक है, जिसे पूरे विश्व ने सराहा है। इसलिए यह चर्चा एक ‘विजय उत्सव’ के रूप में होनी चाहिए।” उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि सदन को शांतिपूर्वक और सकारात्मक तरीके से चलने दिया जाए। ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा पर कहा, "सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहती है। 16 घंटे लोकसभा में और 9 घंटे राज्यसभा में दिया जाएगा।
#WATCH भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा पर कहा, "..सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहती है... 16 घंटे लोकसभा में और 9 घंटे राज्यसभा में दिया जाएगा। इससे साफ है और पीएम मोदी ने भी कहा था कि ये सदन चर्चा के लिए है और इस बार इसलिए… pic.twitter.com/B8XAiw0FTP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
बिना प्रधानमंत्री के किससे बात करें?
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चर्चा तभी सार्थक होगी जब प्रधानमंत्री स्वयं सदन में मौजूद होंगे। उन्होंने कहा, “हम भी चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना प्रधानमंत्री के किससे बात करें? किससे सवाल करें? आखिर चूक कहां हुई? इंटेलिजेंस फेलियर था क्या? ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, पुलवामा हुआ, फिर पहलगाम में हुआ। इन सवालों के जवाब कौन देगा?”
#WATCH लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "हम लोग भी चर्चा के लिए तैयार हैं जब प्रधानमंत्री रहेंगे। बिना प्रधान के क्या बयान दें और किसको बयान दें? क्या भूल हुई, क्या चूक हुई, इंटेलिजेंस फेलियर था? ये कोई एक बार नहीं हुआ है। पुलवामा में… pic.twitter.com/oooUerh0Ne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
akhilesh yadav | jagdambika pal | Monsoon Session 2025