/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/dr-ganesh-baraiya-2025-12-02-17-09-33.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बड़ी पुरानी कहावत है- जहां चाह, वहां राह। इस कहावत को गुजरात के भावनगर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले 25 वर्षीय गणेश बरैया ने एक बार चरितार्थ कर दिखाया है। गणेश ने वह कर दिखाया, जिसे कई लोग असंभव मानते थे। तीन फीट कद के गणेश आज सरकारी मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी सफलता न केवल संघर्ष की कहानी है, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ना चाहते।
एमसीआई ने कर दिया था दाखिले से इंकार
गणेश बरैया ने वर्ष 2018 में NEET परीक्षा उत्तीर्ण की थी। लेकिन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने उनकी ऊंचाई 150 सेंटीमीटर से कम होने के कारण MBBS में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इस फैसले से निराश होने के बजाय गणेश ने अपने स्कूल प्रिंसिपल और एक स्थानीय नेता की मदद से कानूनी लड़ाई का रास्ता चुना। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां 2019 में सर्वोच्च न्यायालय ने गणेश के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें बिना दोबारा परीक्षा दिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी।
Gujarat - Meet Bhavnagar's Ganesh Baraiya, who defied all odds to become a Doctor. At three feet tall, this resident of a village in Gujarat's Bhavnagar has earned distinction of being appointed as a Govt Medical Officer after successfully completing his MBBS studies.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 2, 2025
He had to… pic.twitter.com/sUpp5rTdSv
मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं गणेश
गणेश ने इस वर्ष अपनी MBBS पढ़ाई और इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। वर्तमान में वह भावनगर के सर तकतसिंहजी जनरल हॉस्पिटल में बॉन्डेड मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कद-काठी को देखते हुए मरीजों का सहयोग भी उल्लेखनीय है, जबकि गणेश सरल उपकरणों और अनुकूल तकनीकों की मदद से सहजता से अपना काम करते हैं। गणेश बरैया की यह कहानी संघर्ष, साहस और संकल्प का ऐसा उदाहरण बन चुकी है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। Gujrat News | Medical Council of India | MBBS Admission | Inspirational Story
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)