/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/hina-khan-csp-2025-10-15-11-24-35.jpg)
ग्वालियर, वाईबीएन न्यूज। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जातीय तनाव के बीच सोमवार शाम फूलबाग इलाके में एक अनोखा टकराव देखने को मिला, जब सीएसपी हिना खान और अधिवक्ता अनिल मिश्रा आमने-सामने आ गए। मामला प्रशासनिक आदेशों के पालन से शुरू होकर धार्मिक नारेबाजी में बदल गया। दोनों ओर से “जय श्री राम” के नारे गूंजने लगे, और पूरा माहौल चंद मिनटों में तनावपूर्ण बन गया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक शहर में अंबेडकर मूर्ति विवाद के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और सघन गश्त की जा रही है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ-साथ शहरभर में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारी हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Gwalior, Madhya Pradesh: In Gwalior, police increased security and conducted city-wide patrols following tensions between following Ambedkar statue controversy pic.twitter.com/TFZiH236JQ
— IANS (@ians_india) October 15, 2025
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ फूलबाग पहुंचे थे, जहां वे सुंदरकांड का पाठ करने वाले थे। इस दौरान सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोकते हुए कहा कि शहर में धारा 163 लागू है और किसी भी सभा या आयोजन की अनुमति नहीं है। इससे नाराज मिश्रा ने उन्हें “सनातन विरोधी” कहा और नारे लगाने शुरू कर दिए। सबको चौंकाते हुए हिना खान ने भी जवाब में “जय श्री राम” के नारे लगाए और कहा, “और क्या?” यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशासन के अनुसार, यह कदम स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए उठाया गया था।
मूर्ति स्थापना को लेकर बना हुआ था तनाव
ग्वालियर में पहले से ही डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर तनाव बना हुआ है। इसी कारण शहर में 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और धारा 163 के तहत सभा-जुलूसों पर प्रतिबंध जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान और आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि 260 से अधिक भड़काऊ पोस्ट हटाई गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
VIDEO | Gwalior, Madhya Pradesh: Security heightened in the city amid tense atmosphere in the city over the installation of a statue of BR Ambedkar at the Madhya Pradesh High Court premises.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vXZRhljqng
सीएसपी हिना खान के कदम की हो रही सराहना
सीएसपी हिना खान के इस कदम की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने सूझबूझ से काम लेकर जातीय टकराव को टाल दिया। वहीं, प्रशासन की सख्ती के बाद 15 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन रद्द कर दिया गया है, दूसरी ओर हिंदूवादी संगठनों में पूरे मामले को लेकर रोष देखा जा रहा है।Viral Video | CSP Hina Khan | Gwalior News no