/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/tgQYG4Ail8mLqh9BOVOB.jpg)
Photograph: (IANS)
Weather Update Today:पहाड़ों में जोरदार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है। ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। चमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 57 मजदूर बर्फ दब गए हैं। बताया जा रहा है कि 10 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं 47 मजदूर अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
मौसम ने बदला मिजाज, बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता
देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। गर्मी आते-आते मौसम ने अचानक करवट बदल ली है और एक बार फिर तापमान में गिरावट होने लगी है, जिससे कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। पहाड़ों में जोरदार बारिश और बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिसके असर से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। बारिश की वजह से पहाड़ों की रानी मसूरी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह हुई बर्फबारी और बारिश के बाद एक बार ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, दयारा बुग्याल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। हर्षिल घाटी समेत उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ चांदी की तरह चमक रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। जिले में मौसम के करवट बदलने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्होंने अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई है।
मसूरी में जोरदार बारिश, बर्फबारी का अनुमान
मसूरी में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बारिश की वजह से मसूरी में सभी स्कूलों को एक दिन के लिये बंद किया गया है। आने वाले दिनों में मसूरी में तेज बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि मसूरी में इस साल बर्फबारी नहीं हुई थी, जिससे लोगों में काफी मायूसी है, लेकिन मसूरी और आसपास के क्षेत्र के बदलते मौसम और बढ़ती ठंड से लोगों को उम्मीद है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होगी जिससे मसूरी का पर्यटन उद्योग में इजाफा होगा।
त्रियुगीनारायण और तुंगनाथ में बर्फबारी
उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में बीते 24 घंटों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि शीतकालीन सीजन में पहली बार बर्फबारी और बारिश हुई है, बीते नवंबर से अब तक बर्फबारी और बारिश नहीं हुई थी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी। उच्च अधिकारियों द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी होने पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के लेह में शुक्रवार सुबह से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते लेह के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार रात लेह का तापमान माइनस 14 डिग्री के करीब था। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई, वहीं कुपवाड़ा और शोपियां में भी बर्फबारी देखी गई है। बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है।
इनपुट- आईएएनएस
यह भी पढ़ें: Weather Update शुक्रवार- कैसा रहेगा आज गाजियाबाद का मौसम