/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/dharmendra-2025-11-10-16-35-09.jpg)
Dharmendra Photograph: (ians)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन की अफवाहों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। हालांकि परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया है कि धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी तबियत स्थिर है।
ईशा देओल ने कहा- मेरे पापा रिकवर कर रहे हैं
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता की सेहत का अपडेट साझा करते हुए कहा, “मीडिया गलत खबरें फैला रहा है। मेरे पापा स्थिर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।”
Daughter of veteran actor Dharmendra, Esha Deol posts an update about his health. The previous tweet related to his demise was attributed to Defence Minister Rajnath Singh, and after confirmations from the media team of Dharmendra. The tweet now stands deleted till further… pic.twitter.com/OIEptsiJJP
— ANI (@ANI) November 11, 2025
हेमा ने झूठी खबरों पर नाराजगी जताई
अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर झूठी खबरों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वह माफी के लायक नहीं! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और जो ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। परिवार की निजता का सम्मान करें।” यूजर्स ने भी हेमा मालिनी के इस पोस्ट पर समर्थन जताते हुए फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
What is happening is unforgivable! How can responsible channels spread false news about a person who is responding to treatment and is recovering? This is being extremely disrespectful and irresponsible. Please give due respect to the family and its need for privacy.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 11, 2025
फैंस ने ली राहत की सांस
धर्मेंद्र (89 वर्ष) उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और बीते हफ्ते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। सोमवार को सलमान खान, शाहरुख खान और अमीषा पटेल समेत कई सितारे उन्हें देखने पहुंचे थे। इसी के बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल हो गईं। परिवार के अनुसार, धर्मेंद्र अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। फैंस ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
इनपुटः आईएएनएस
Dharmendra Death Rumor | Hema malini | Esha Deol
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us