Advertisment

हिमालय संरक्षित रहेगा तो जल, जंगल और जीवन रहेगा, दिल्ली में बोले त्रिवेंद्र रावत

नई दिल्ली में आयोजित ‘हिमालय की हृदय विदारक पुकार’ कार्यक्रम में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमालय संरक्षण और वन अग्नि जैसे मुद्दों पर चिंता जताई। फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई।

author-image
Dhiraj Dhillon
The heartrending cry of the Himalayas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वन अग्नि की समस्या और पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषय पर केंद्रित ‘हिमालय की हृदय विदारक पुकार’ का विशेष मंचन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वांग्नि लघु चलचित्र दिखाया भी  गया। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे।

बोले- हिमालय केवल भूगोल नहीं, हमारी जीवन रेखा

श्री रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम में लघु फिल्म का मंचन देखना एक अत्यंत भावुक एवं विचारोत्तेजक अनुभव रहा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिमालय केवल भूगोल नहीं, बल्कि हमारी जीवन रेखा है। उसके संरक्षण के बिना न जल रहेगा, न जंगल और न ही जीवन। वन अग्नि जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास और जनजागरण ही सबसे प्रभावी उपाय हैं।  कार्यक्रम में वांग्नि वैज्ञानिक दीपक वार्ष्णेय को वांग्नि पुरुष को मंच पर सप्तऋषि स्वरूप विभूतियों द्वारा वांग्नि पुरुष से अलंकृत किया गया। जलपुरुष श्री राजेंद्र सिंह ने एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ सबको एकजुट होकर प्रकृति को बचाने का आह्वान किया। पर्यावरणविद भरत पाठक ने अपने विचारों से एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए सबको कार्यक्रम की बधाई दी। 

The heartrending cry of the Himalayas2

हिमालय की रक्षा के लिए ठोस रणनीति पर मंथन

Himalayan Warning: इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, वन अग्नि नियंत्रण और हिमालय की रक्षा के लिए ठोस रणनीतियों पर विस्तृत विचार मंथन किया। सांसद रावत ने उपस्थित सभी हिमालय प्रेमियों से आह्वान किया कि वे प्रकृति की रक्षा और हिमालय के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु एकजुट होकर संकल्प लें। सांसद रावत ने कार्यक्रम के आयोजक महावीर राधा जांगड़ा और थ्री मस्किटर्स मीडिया को इस संवेदनशील विषय पर सार्थक पहल के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। 

इन महानुभावों की रही मौजूदगी

Advertisment

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद डॉ. भरत पाठक, डॉ. अपर्णा सोपोरी, शिक्षाविद डॉ. ऋचा सूद, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, पद्मश्री कमलिनी अस्थाना और पद्मश्री नलिनी अस्थाना (विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगनाएं)  पद्मश्री वसीफ़ुद्दीन डागर द्रुपद गायक, सामाजिक उद्यमी डॉ. नंदिता पाठक सहित बड़ी संख्या में हिमालय प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के विशेष संवाददाता वीरेन्द्र मिश्रा ने किया। महावीर राधा जांगड़ा द्वारा बनायी गई “अ क्राई फ्रॉम हिमालया हार्ट” की स्क्रीनिंग के दौरान महत्वपूर्ण विषय पर बनायी गई फिल्म को आए हुए सभी लोगों ने सराहा।

Himalayan Warning
Advertisment
Advertisment