Advertisment

आतंकियों को हमने "पाकिस्तान में घुसकर मारा", राज्यसभा में गृह मंत्री Amit Shah का सीधा संदेश

संसद में शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दिया और देश की उपलब्धियों को गिनाया।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
AMIT SHAH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

संसद में शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा। गृहमंत्री अमित शाह (amitshah) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दिया और देश की उपलब्धियों को गिनाया। गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि हमने 10 साल में एक साथ परिवर्तन कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में आतंकवाद और सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने बात रखी। शाह ने पथराव और हड़ताल की घटनाओं को आंकड़े भी सामने रखे। गृहमंत्री ने नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया। 

पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन समस्याएं दशकों से नासूर की तरह बन गई थीं- एक वामपंथी उग्रवाद, दूसरा पूर्वोत्तर का उग्रवाद और तीसरा आतंकवाद। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी आते थे और कोई त्योहार नहीं होता था, जब हमले नहीं होते थे।  मोदीजी के आने के बाद भी हमले हुए। उरी और पुलवामा में हमला हुआ। लेकिन 10 दिन में पाकिस्तान में घर में घुसकर एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया गया।

Advertisment

"आतंकियों से जुड़ने की संख्या शून्य हो गई"

अमित शाह ने कहा कि हमने कई ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से आतंकियों से भारतीय बच्चों के जुड़ने की संख्या करीब-करीब शून्य हो गई है। आतंकी जब मारे जाते थे, बड़ा जुलूस निकलता था। आज भी आतंकी मारे जाते हैं और जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिए जाते हैं। घर का कोई आतंकी बन जाता था और परिवार के लोग आराम से सरकारी नौकरी करते थे। हमने उनको निकालने का काम किया। आतंकियों के परिवार के लोग बार काउंसिल में बैठे थे और प्रदर्शन होने लगता था, आज वो जेल में हैं।

नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा देश- अमित शाह

Advertisment

नक्सलवाद के खात्मे को लेकर भी अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने नक्सलियों की आर्थिक कमर तोड़ दी। हमने सुरक्षाबलों के 504 कैम्प बनाए। विकास वहां पहुंचना चाहिए और हम इस साल दिसंबर से पहले पूरा नक्सल एरिया मोबाइल कनेक्टिविटी से लैस कर देंगे। आदिवासी युवाओं को भर्ती कर सुरक्षाबलों में लिया और छह नए हेलीकॉप्टर जवानों को रेस्क्यू करने के लिए लिया जो रात में भी उड़ सके, इसका नतीजा ये हुआ कि आज नक्सलवाद सिमटता जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि ये सरकार रहते ही देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा।

amitshah jammu kashmir amit shah speech amit shah news Rajya Sabha
Advertisment
Advertisment