Advertisment

America Shooting: डलास में गोलीबारी, हैदराबाद के छात्र चंद्रशेखर की मौत, परिवार में मातम

अमेरिका के डलास में गोलीबारी में हैदराबाद के दलित छात्र चंद्रशेखर की मौत। बीआरएस नेता हरीश राव ने तेलंगाना सरकार से शव भारत लाने की अपील की।

author-image
Dhiraj Dhillon
T. Harish Rao

हैदराबाद, वाईबीएन न्यूज। अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। अमेरिका के डलास शहर में हुई एक गोलीबारी में हैदराबाद के एलबी नगर निवासी चंद्रशेखर नामक छात्र की मौत हो गई है। शनिवार को बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी।

बीडीएस के बाद उच्च शिक्षा के ल‌िए गया था अमेरिका

हरीश राव ने बताया कि मृतक छात्र दलित समुदाय से था और उसने भारत में बीडीएस (डेंटल सर्जरी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका का रुख किया था। सुबह के समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई। 

Chandrashekha ID

तेलांगना सरकार से शव लाने की अपील

टी. हरीश राव ने चंद्रशेखर के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने तेलंगाना सरकार से अनुरोध किया है कि छात्र का शव जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके। इस घटना से हैदराबाद और छात्र समुदाय में शोक की लहर है।

: america news | Crime in America

Advertisment
Crime in America america news
Advertisment
Advertisment