/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/Ude7TP8M9K5f47kabxwj.jpg)
ओडिशा, वाईबीएन डेस्क | ओडिशा के कालाहांडी जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के धरमगढ़ में तैनात उप-कलेक्टर और आईएएस अधिकारी धीमान चकमा (36) को एक व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह राशि 20 लाख रुपये की कथित मांग की गई रिश्वत की पहली किस्त थी।
ओडिशा में एक IAS के सरकारी घर से ये जखीरा मिला है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 8, 2025
IAS साहब का नाम धीमन चकमा है, जो 2021 बैच से ताल्लुक रखते हैं.
IAS साहब देश सेवा में तन+मन से लगे हैं, इसलिए उन पर धन की वर्षा हो रही है.
IAS साहब बहुत ही ईमानदार हैं. कभी भी सीधे हाथ से रिश्वत नहीं लेते. pic.twitter.com/S84lDINuJx
चकमा को रंगे हाथ पकड़ा गया
ओडिशा सतर्कता निदेशालय ने बताया कि व्यवसायी को अगर रिश्वत नहीं दी जाती, तो उसे आधिकारिक कार्रवाई की धमकी दी गई थी। दबाव में आकर व्यवसायी ने सतर्कता विभाग से संपर्क किया और धीमान चकमा के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एक योजना बनाकर चकमा को रंगे हाथ पकड़ा गया। अब अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार की पूरी सीमा का पता लगाया जा सके।
कौन हैं धीमान चकमा?
धीमान चकमा 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और त्रिपुरा के कंचनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अगरतला स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है। यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले वह ओडिशा के मयूरभंज जिले में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।ओडिशा सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और जांच अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी जानकारी सामने आएगी।
ias officer | Dhiman Chakma