Advertisment

Bangal में ममता बनर्जी के लोग पाकिस्तानियों के बना रहे फर्जी PAN-AAdhar

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "गृह मंत्रालय से निर्देश आया है कि पूरे देश में जहां-जहां पाकिस्तानी नागरिक कागज लेकर या बिना कागज के रह रहे हैं उनको निकालना होगा। उसकी समय सीमा को लेकर सभी राज्यों में काम हो रहा है। बंगाल में कुछ नहीं हो रहा है।

author-image
YBN News
Mamata Banerjee on tour of violence-affected Murshidabad, made this allegation on BJP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आसनसोल, पश्चिम बंगाल:भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "गृह मंत्रालय से निर्देश आया है कि पूरे देश में जहां-जहां पाकिस्तानी नागरिक कागज लेकर या बिना कागज के रह रहे हैं उनको निकालना होगा। उसकी समय सीमा को लेकर सभी राज्यों में काम हो रहा है। पश्चिम बंगाल में कुछ नहीं हो रहा है। ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। सारे उग्रवादी संगठन के लोग पश्चिम बंगाल में रहे हैं उनका वोटर, PAN और आधार कार्ड TMC के जनप्रतिनिधि बनाकर दे रहे हैं। ममता बनर्जी को सब मालूम है। उनकी सरकार कोई कदम नहीं ले रही है। हम आज DM के पास ज्ञापन देने आए हैं।"

Advertisment

उनके शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं

ममता पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे रहते हुए कोई किसी बांग्लादेशी को नहीं निकाल सकता है। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों के बाहर निशान बनाकर उनकी हत्या की गई है। प्रशासन के संरक्षण में सभी चीजे की गई। जब बंगाल में सभी हिंदुओं के अंदर एक आक्रोश की भावना जगी तो 27 दिनों बाद ममता बनर्जी घड़ियाली आंसू बहाने के लिए मुर्शिदाबाद पहुंची। वहां उनके शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं है। बंगाल के लोग यह समझ गए हैं।" mamata | bjp on mamata | cm mamata banerjee | Mamata Attacks Center | Mamata Banerjee | Mamata Banerjee Attack not

सांप्रदायिक हिंसा के बजाय सीमा का ध्यान रखें

Advertisment

दरअसल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद पहुंचीं ममता बैनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मैं पीड़ित परिवार से मुलाकात करूं ये भाजपा नहीं चाहती। इसलिए दंगा प्रभावित परिवारों को अन्य स्थानों पर भेज दिया है। बता दें, मुर्शिदाबाद में बीते दिनों वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी और कई लोगों की जान गई थी। भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी का यह जिले का पहला दौरा है। पहलगाम आतंकी हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, " सांप्रदायिक हिंसा करने की बजाय कृपया सीमा का ध्यान रखें। कृपया भारत का ध्यान रखें। हम भारत से प्यार करते हैं, कृपया भारत को आपदा से बचाएं। कृपया उन लोगों को न्याय दें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

Mamata Banerjee mamata cm mamata banerjee bjp on mamata Mamata Banerjee Attack Mamata Attacks Center
Advertisment
Advertisment