/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/india-aviation-sector-growth-2025-07-17-14-13-12.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।: Aviation News India: भारत का एविएशन सेक्टर अभी भी अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पाया है। जेफरीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में विश्व की लगभग 18% आबादी होने के बावजूद यह केवल 4% ग्लोबल एयर ट्रैफिक का हिस्सा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत पहले से ही पैसेंजर वॉल्यूम के लिहाज से अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट है। लेकिन प्रति व्यक्ति एयर ट्रैवल अभी भी बेहद कम है, जो आने वाले वर्षों में बड़े ग्रोथ अवसरों की ओर इशारा करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती आय, तेजी से हो रहा अर्बनाइजेशन और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश इस सेक्टर को हाई सिंगल डिजिट से डबल डिजिट ग्रोथ रेट पर बनाए रख सकते हैं।
जानिए चीन की तुलना में कहां है भारत
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन हर साल 70 करोड़ से ज्यादा एयर पैसेंजर हैंडल करता है, जबकि भारत का आंकड़ा सिर्फ 20 करोड़ के करीब है। वहीं चीन के पास 4,000 से अधिक एयरक्राफ्ट और 250 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं, जबकि भारत के पास सिर्फ 850 एयरक्राफ्ट और 150-160 एयरपोर्ट हैं।हालांकि, एविएशन सेक्टर के सामने कई चुनौतियां हैं, जैसे एयरक्राफ्ट शॉर्टेज, सप्लाई-चेन दिक्कतें, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर भारी टैक्सेशन और जियोपॉलिटिकल टेंशंस के कारण एयरस्पेस रूट में बदलाव। इसके अलावा, भारत में MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहाल) इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी भी एक बड़ी समस्या है।
फिर भी ग्रोथ पोटेंशियल जबरदस्त
Aviation Sector Growth Of India: इन चुनौतियों के बावजूद, रिपोर्ट का कहना है कि भारत का एविएशन सेक्टर ग्रोथ के मजबूत पथ पर है और आने वाले वर्षों में यह ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर सकता है। इस रिपोर्ट के बाद भारत में एविएशन से जुड़ी कंपनियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।