/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/pm-rabuka-and-pm-modi-2025-08-25-14-28-15.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुकासोमवार को हैदराबाद हाउस में भारत और फिजी के बीच हुए सात अहम समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने। यह समझौते रक्षा, समुद्री सुरक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए किए गए।
रक्षा और समुद्री सुरक्षा में सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फिजी रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेंगे। इसके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। भारत फिजी की समुद्री सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण और उपकरण सहायता प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने फिजी को जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक बताते हुए कहा कि भारत उसकी आपदा प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा- भारत और फिजी भले ही महासागरों से अलग हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएं एक ही नाव पर सवार हैं।
#WATCH | Delhi | PM Modi says, "India and Fiji support a free, inclusive, open, secure and prosperous India-Pacific. The PM's 'Oceans of Peace' is a very positive thought. India and Fiji may be oceans apart, but our aspirations sail in the same boat...We are part of a world… pic.twitter.com/uBkK0x6sfF
— ANI (@ANI) August 25, 2025
FIPIC और ऐतिहासिक जुड़ाव
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि 2014 में 33 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने फिजी का दौरा किया था। उस दौरान FIPIC (Forum for India Pacific Island Cooperation) की शुरुआत हुई थी, जिसने भारत-फिजी ही नहीं बल्कि पूरे प्रशांत क्षेत्र के रिश्तों को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि पीएम राबुका की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ़िजी एक स्वतंत्र, समावेशी, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी विश्व व्यवस्था के निर्माण में भागीदार हैं, जहां ग्लोबल साउथ की स्वतंत्रता, विचारों और पहचान का सम्मान हो।”
राबुका का भारत दौरा
बता दें कि फिजी पीएम राबुका तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। चीन की प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक पकड़ बढ़ाने की कोशिशों के बीच, भारत और फिजी का यह रक्षा सहयोग क्षेत्रीय स्तर पर अहम माना जा रहा है।
pm modi | Fiji PM Rabuka India visit | Indo-Fiji relations | press briefing