/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/heavy-rain-in-ajmer-2025-07-19-14-46-31.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर दरिया बह रहा है, घरों और कॉलोनियों में पानी घुस चुका है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD का पूर्वानुमान: अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी है, जबकि असम, सिक्किम और बंगाल में भी अगले दो दिन संवेदनशील बताए गए हैं।
उत्तर प्रदेश: गंगा खतरे के निशान के करीब
प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के बेहद करीब बह रही है। वाराणसी में तुलसी घाट समेत कई प्रमुख घाट डूब चुके हैं और नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है। गंगा का जल स्तर 69.98 मीटर तक पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है। प्रयागराज में ससुर खदेरी नदी भी उफान पर है, जिससे करेली बाग समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HxK8SJNrBTl4KM0Grxqy.jpg)
उत्तराखंड: उधमपुर में SDRF की तैनाती
उत्तराखंड के उधमपुर जिले के बाजपुर क्षेत्र में भारी बारिश से जलभराव हो गया है। इंदिरा कॉलोनी में पानी भर जाने पर SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि नेवादा नदी का जलस्तर घट रहा है, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य में थल-मुनस्यारी हाईवे समेत 59 सड़कें मलबा आने से बंद हैं। इन्हें खोलने का काम तेज़ी से चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश: 307 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 307 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें अकेले मंडी जिले में 156 सड़कें शामिल हैं। राज्य में सोमवार और मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 284 ट्रांसफॉर्मर और 210 जलापूर्ति योजनाएं ठप पड़ी हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/heavy-rain-in-delhi-1-2025-07-23-13-29-40.jpg)
राजस्थान और गुजरात: कई जिलों में जलभराव
राजस्थान के बाड़मेर और गुजरात के कई जिलों जैसे महीसागर, गांधीनगर, मेहसाणा, खेड़ा और दाहोद में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में घरों में गंदा पानी घुस गया है। गुजरात के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार और बंगाल: नदियों में उफान, पटना में जलभराव
बिहार में गंगा, कोसी, गंडक, बागमती और सोन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, बक्सर जैसे जिलों में सड़कों पर जलभराव हो गया है। राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है। पश्चिम बंगाल में तीस्ता और जलढाका नदियां उफान पर हैं। सिक्किम और सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बाधित है।
imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)