/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/BXHDk2hB9nMzbxHA8hES.jpg)
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे युद्ध की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं। भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पड़ोसी पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत अब वॉर मोड में है और मॉक ड्रिल कर रहा है। मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने डल झील पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): एसडीआरएफ टीम ने डल झील पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। pic.twitter.com/V7Rxu95BaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
डल झील में मॉक ड्रिल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर SDRF की टीम ने मॉक ड्रिल की। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। बुधवार, 7 मई को कई जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिस तरह से मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं, उससे साफ है कि कुछ बड़ा होने वाला है।
गांव स्तर तक की मॉक ड्रिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी मुख्य सचिवों को एक आधिकारिक सर्कुलर भेजा गया है, जिसमें अभ्यास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और दिशानिर्देश शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, यह मॉक ड्रिल देश के 244 जिलों में आयोजित की जाएगी और इसका दायरा गांव स्तर तक रहेगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जांच करना और उसमें सुधार करना है।
मॉक ड्रिल क्या है?
मॉक ड्रिल एक तरह का पूर्वाभ्यास होता है, जिसे किसी आपदा या आपातकालीन स्थिति- जैसे भूकंप, आग, आतंकवादी हमला या अन्य संकट के समय की प्रतिक्रिया को जांचने और सुधारने के लिए किया जाता है। यह न सिर्फ लोगों और एजेंसियों की तैयारियों को परखता है, बल्कि जागरूकता भी बढ़ाता है।
jammu kashmir pahalgam attack | India Pakistan conflict | jammu kashmir attack