Advertisment

Parliament Monsoon Session 2025 : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जानें - विपक्ष क्यों कर रहा हंगामा?

आज मंगलवार 5 अगस्त 2025 को संसद में 'बिहार SIR' पर जमकर हंगामा हुआ। जबकि राज्यसभा में CISF की तैनाती को लेकर विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा जारी रखा। अंतत: दोनों सदनों की कार्रवाई हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
LOKSABHA

Parliament Monsoon Session 2025 : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, जानें — विपक्ष क्यों कर रहा हंगामा | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज मंगलवार 5 अगस्त 2025 को संसद में मानसून सत्र की कार्रवाई प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुई 'बिहार SIR' मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसद जोरदार हंगामा करने लगे जिससे कारण लोकसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। 'बिहार SIR' को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरा गया। खासकर लोकसभा में तो इतना हंगामा हुआ कि स्पीकर को कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी ही पड़ी, जबकि राज्यसभा में सीआईएसएफ की तैनाती के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष और उपसभापति के बीच तीखी बहस के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

आज मंगलवार 5 अगस्त 2025 को संसद में जोरदार हंगामा देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही तो दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। आखिर क्या है 'बिहार SIR' जिसके कारण इतना बवाल मचा है और सरकार पर विपक्ष इतना हमलावर क्यों है?

Advertisment

लोकसभा में विपक्ष के सांसद हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बीचों-बीच आ गए और लगातार नारेबाजी करने लगे। इन नारों में 'बिहार SIR' शब्द बार-बार गूंज रहा था, जो दर्शाता है कि विपक्ष इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से ले रहा है।

लोकसभा कार्यवाही स्थगित: यह बताता है कि किस तरह से विरोध प्रदर्शनों के कारण सदन का कामकाज प्रभावित हुआ।

Advertisment

आज का घटनाक्रम

सुबह 11 बजे: संसद की कार्यवाही शुरू।

सुबह 11:15 बजे: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू।

दोपहर 12:00 बजे: हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित।

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित।

Parliament Adjourned 2025 | opposition protest | Monsoon Session Chaos | Sansad Mein Hungama

Sansad Mein Hungama Monsoon Session Chaos opposition protest Parliament Adjourned 2025
Advertisment
Advertisment