/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/gtrSyL9hhk4iNGsMeJle.jpg)
नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।भारत सरकार ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर ढेर कर दिया । इसमें बहावलपुर में स्थित जैश ए मौहम्मद और लश्कर के हैडक्वार्टर समेत कई कैंप शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की पुष्टि की है , हालांकि उन्होंने सिर्फ 5 जगहों पर भारतीय एयर स्ट्राइक की ही बात मानी है । पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, हमले के बाद पाकिस्तान की मस्जिदों से लोगों को कहा जा रहा है कि वह अपने घरों में ही रहें । भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की है । वहीं भारत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है । उनका इरादा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला का नहीं था।
शहबाज शरीफ ने युद्ध की धमकी दी
भारत सरकार की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने हमले की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पूरी जनता अपनी फौज के साथ है । इस दौरान उन्होंने भारत को युद्ध तक की धमकी दी ।
शहबाज ने 10.30 बजे बुलाई बैठक
भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने सुबह 10.30 बजे एक बैठक बुलाई है । इस ऐलान के बाद पाकिस्तानी फौज ने पुंछ , राजौरी और कुपवाड़ा में फायरिंग शुरू कर दी है । भारत ने एकाएक गोलाबारी बहुत तेज कर दी है ।
भारतीय वायुसेना की एयर एक्सरसाइज शुरू
इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय वायुसेना ने रात 3.15 बजे के करीब अपनी एयर एक्सरसाइज शुरू कर दी । इसके साथ ही भारतीय सेना भी अलर्ट पर है । बुधवार सुबह 10 बजे के करीब इस एयर स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी दिए जाने की बात सामने आई है । इसके बाद 11 बजे सीसीए की बैठक होगी ।
भारतीय एनएसए ने अमेरिकी NSA को दी जानकारी
इस एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए को फोन करके भारतीय सेना की इस कार्रवाई की जानकारी दी है । डोभाल ने इसके साथ ही ऑपरेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां भी साझा की हैं।
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025
#BREAKING: Pakistan Army confirms attack by India. India has launched an attack on Pakistan. Missiles fired at Kotli, Muzaffarabad, and Bahawalpur — confirmed by DG ISPR to Pakistani journalists. India goes after terror state Pakistan. pic.twitter.com/Tog4sHGjdM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 6, 2025
🚨 Operation Sindoor — President Trump on Indian strikes in Pakistan — "It's a shame...I just hope it ends very quickly." pic.twitter.com/FVK66BIVx4
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 6, 2025
: India Pakistan border | breaking news india pakistan | bharat vs pakistan | pakistan | Current Affairs India Pakistan | china pakistan relations not present in content
Situation outside Bahawalpur Hospital. Tells You about Casualties. Not Enough Crows & Trees this Time! pic.twitter.com/nz95Uoy1YQ
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) May 6, 2025